Advertisment

Pastel Saree कलर की साड़ी में दिखेंगी आप कमाल, करें स्टाइल फालो

गर्मी के मौसम में महिलाएं पेस्टल कलर की साड़ियां पहनना बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि ये रंग हल्के और आंखों को सुकून देने वाले होते हैं। माना जाता है कि भारतीय महिलाओं की अलमारी साड़ी के बिना अधूरी मानी जाती है।

author-image
YBN News
Coluor Sadi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pastel Saree: गर्मी के मौसम में महिलाएं पेस्टल कलर की साड़ियां पहनना बहुत पसंद करती हैं, क्योंकि ये रंग हल्के और आंखों को सुकून देने वाले होते हैं। माना जाता है कि भारतीय महिलाओं की अलमारी साड़ी के बिना अधूरी मानी जाती है। हर महिला की वार्डरोब में आपको हर रंग की साड़ियां जरूर देखने को मिल जाएंगी। अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में पेस्टल कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन लेकर स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए, देखते हैं कुछ अभिनेत्रियों के खूबसूरत पेस्टल साड़ी लुक।

Advertisment

गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल साड़ी

गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी में खुशी कपूर बेहद प्यारी लग रही हैं। इस इंडियन लुक के साथ उन्होंने मिरर और ज़री एंब्रॉयडरी वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है, जो साड़ी के साथ बिल्कुल मेल खा रहा है। हाथों में चूड़ियां और गले में फ्लोरल डिज़ाइन वाला चोकर नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। शादी-ब्याह के फंक्शन्स के लिए खुशी का यह साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। आप भी उनकी तरह कोहल आईज़ के साथ खुले बाल रखकर यह लुक ट्राय कर सकती हैं।

मोटिफ वर्क वाली नेट साड़ी 

Advertisment

पेस्टल ग्रीन कलर की फ्लोरल मोटिफ वर्क वाली नेट साड़ी पहनी है। इस खूबसूरत इंडियन अटायर के साथ उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज़ कैरी किया है, जो बेहद प्यारा लग रहा है। शाइनी मेकअप और खुले बालों से उन्होंने अपना ओवरऑल लुक पूरा किया है। हाथों में गोल्डन कड़े और कानों की झुमकियां उनके लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड रही हैं।

शिमरी साड़ी

आलिया भट्ट ने पेस्टल पिंक कलर की खूबसूरत शिमरी साड़ी कैरी की थी, जिसे उन्होंने प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया था। यह लुक देखने में बेहद स्टनिंग लग रहा था। हालांकि आलिया के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनका पोल्की हार, जो बेहद कीमती था। न्यूड मेकअप के साथ आलिया ने अपने बालों को खूबसूरती से जूड़े में बांधा था, जो लुक को कंप्लीट कर रहा था।

Advertisment

पेस्टल ब्लू साड़ी 

इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल की लगती है। इसी तरह पेस्टल ब्लू साड़ी में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। सैटिन फैब्रिक की इस प्लेन साड़ी के साथ श्रद्धा ने स्ट्रेट नेकलाइन वाला मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों को मस्कारा से डिफाइन किया है और होंठों के लिए न्यूड लिप शेड चुना है। मिडल पार्टिंग ओपन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी कैरी की है, जो उनके लुक को और भी परफेक्ट बना रही है।

गोल्डन स्कैलप बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी 

Advertisment

गोल्डन स्कैलप बॉर्डर वाली पेस्टल पिंक साड़ी देखने में ही बेहद रिफ्रेशिंग लग रही है। ऐसे में इस साड़ी को पहनकर सुहाना की खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं है। इस आउटफिट के साथ सुहाना ने डीप नेक गोल्डन कलर का शिमरी ब्लाउज़ पहना है। गोल्डन झुमकियों और स्टोन स्टडेड अंगूठी के साथ उन्होंने अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया है। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने इसे काफी सिंपल रखा है—आंखों को काजल से डिफाइन किया गया है और होंठों के लिए पिंक लिप शेड चुना है।

Advertisment
Advertisment