Advertisment

TV Actress निया शर्मा के 35वां जन्मदिन के मौके पर रीम शेख ने दी खास अंदाज में बधाई

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा ने बुधवार को अपना 35वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली निया को फैन्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दीं।

author-image
YBN News
ReemShaikhNiaSharma

ReemShaikhNiaSharma Photograph: (IANS)

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्रीकी मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा ने बुधवार को अपना 35वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली निया को फैन्स और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री रीम शेख ने भी इंस्टाग्राम पर एक प्यारा संदेश साझा कर निया को जन्मदिन की बधाई दी।

35वां जन्मदिन

मालूम हो कि रीम ने उनके साथ की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि निया उनकी प्रेरणा हैं और उनकी मुस्कान हमेशा बरकरार रहे। रीम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर निया के साथ एक स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में रीम मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जबकि निया उनके पीछे खड़ी होकर शानदार पोज दे रही हैं। इस तस्वीर में दोनों अभिनेत्रियों का स्टाइलिश लुक देखने लायक है।

रीम ने लाइट ब्लू कलर की शर्ट के साथ शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और ईयररिंग्स के साथ पूरा किया, जो उनकी स्टाइल को बखूबी निखार रहा है। दूसरी ओर, निया शर्मा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट कैरी की, जिसमें उनकी ग्लैमरस पर्सनैलिटी और भी निखर कर सामने आई।

टेलीविजन की दुनिया

रीम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे, निया शर्मा।"

रीम और निया ने टेलीविजन शो लाफ्टर सेफ में साथ काम किया, जिसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। शो के बाद रीम, निया, जन्नत और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को पार्टी करते या घूमते देखा जा चुका है।

Advertisment

निया शर्मा टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक्टिंग और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में इंडस्ट्री में 15 साल पूरे किए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी।

करियर की शुरुआत

निया ने भले ही अपने करियर की शुरुआत 2010 में स्टार प्लस के धारावाहिक 'काली-एक अग्निपरिक्षा' से की थी, लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में मानवी चौधरी का किरदार निभाकर मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'जमाई राजा', 'नागिन 4', और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज में काम किया था। अभिनेत्री को पिछली बार छोटे पर्दे पर 'लाफ्टर शेफ-2' में देखा गया था।

 निया शर्मा टीवी के लोकप्रिय शोज जैसे जमाई राजा और इश्क में मरजावां से घर-घर में जानी जाती हैं। अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक के लिए भी निया अक्सर चर्चा में रहती हैं। जन्मदिन के अवसर पर निया ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा और वादा किया कि वह आगे भी इसी तरह मनोरंजन करती रहेंगी।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment