Advertisment

बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए सलमान खान, बीना काक ने साझा की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर्दे पर अक्सर सख्त और दमदार किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी नरम दिल हैं, और बच्चों के प्रति उनका खास प्यार है, जो फैंस को उनकी ओर आकर्षित करता है।  

author-image
YBN News
SalmanKhan

SalmanKhan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर्दे पर अक्सर सख्त और दमदार किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी नरम दिल हैं, और बच्चों के प्रति उनका खास प्यार है, जो फैंस को उनकी ओर आकर्षित करता है।  

बच्चों के साथ मस्ती

हाल ही में वरिष्ठ अभिनेत्री बीना काक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान की पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह बच्चों के साथ मस्ती करते और उनकी मदद करते दिख रहे हैं।

बीना काक ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। एक फोटो में सलमान बाहर चारपाई पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और प्यारी मुस्कान के साथ बच्चों के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह एक बच्चे को साइकिल पकड़ने में मदद करते नजर आ रहे हैं।

सलमान बच्चों से खास रिश्ता रखते

बीना काक ने इन यादगार पलों को साझा करते हुए लिखा, "सलमान खान बच्चों से खास रिश्ता रखते हैं। वो सभी के साथ प्यार और अपनापन से पेश आते हैं।" बीना काक ने 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में सलमान की मां का रोल निभाया था।

Advertisment

'बिग बॉस' के 19वें सीजन में होस्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान एक बार फिर लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन में होस्ट के रूप में लौट रहे हैं। इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। इसे जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देखा जा सकेगा।

सलमान ने शो के नए सीजन को लेकर कहा, "मैं बहुत समय से 'बिग बॉस' का हिस्सा हूं। जैसा कि हम सब जानते हैं, 'बिग बॉस' हर साल नया मोड़ लेकर आता है। इस बार थीम है, 'घरवालों की सरकार'। जब बहुत सारे लोग कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो चीजें उलझ जाती हैं और घर एक जंग का मैदान बन जाता है।"

फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान'

इसके अलावा, सलमान जल्द ही अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2020 में लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए टकराव की कहानी बताएगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment