Advertisment

इस उम्र में भी श्वेता तिवारी की फिटनेस ने मचाई सनसनी, वीडियो हो रहे वायरल

श्वेता तिवारी न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि फिटनेस आइकॉन के रूप में भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती और फिटनेस देख फैंस दंग रह जाते हैं।

author-image
YBN News
ShwetaTiwari

ShwetaTiwari Photograph: (IANS)

नई दिल्ली।  टीवी सीरियलऔर टीवी सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी आज भी उतनी ही फिट और ग्लैमरस दिखती हैं, जितनी अपने करियर की शुरुआत में थीं। 44 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइल किसी 24 साल की एक्ट्रेस को टक्कर देती है। सोशल मीडिया पर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती और फिटनेस देख फैंस दंग रह जाते हैं। श्वेता तिवारी न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि फिटनेस आइकॉन के रूप में भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

बोल्ड फोटोज पोस्ट

श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत और बोल्ड फोटोज पोस्ट की हैं जिसमें वे स्किन टाइट ब्लू हाई स्लिट कट गाउन में दिख रही हैं। एक्ट्रेस के पूरे गाउन पर हैवी वर्क है। एक्ट्रेस का लुक चमकीला है। अपने लुक को पूरा करने के लिए श्वेता ने बालों को लाइट कर्ल के साथ स्टाइल किया है और मिनिमल मेकअप लिया है।

एक्ट्रेस का लुक उनकी टाइमलेस ब्यूटी को दर्शाता है। फैंस भी एक्ट्रेस के लुक के कायल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "तिवारी जी...छा गईं आप तो।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आप इस उम्र में भी इतनी युवा लग रही हैं!"

Advertisment

ग्लैमरस ब्यूटी

टीवी सीरियल और टीवी सीरीज में 44 साल की उम्र में अपना जलवा दिखाने वाली श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस भले ही 44 की है, लेकिन उनकी फिटनेस 24 साल की एक्ट्रेस को मात दे रही है। एक्ट्रेस की ग्लैमरस ब्यूटी को देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई यही जानना चाहता है कि एक्ट्रेस अपनी ब्यूटी को कैसे मेंटेन करती हैं। 

मालूम हो कि एक्ट्रेस ने कई सीरीज, टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने 'हम तुम एंड देम', 'अपनी बोली अपना देस', 'हमार सइयां हिंदुस्तानी', 'सिंघन अगेन', 'मित्रदा द ना चलदा', 'आबरा का डाबरा', 'बिन बुलाए बाराती', और 'मदहोशी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Advertisment

टीवी सीरीज "डू यू वन्ना पार्टनर"

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी सीरीज "डू यू वन्ना पार्टनर" में नजर आ रही हैं। सीरीज 12 सितंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में श्वेता के अलावा तमन्ना भाटिया, टीवी एक्टर नकुल मेहता, जावेद जाफरी, और नीरज काबी हैं। सीरीज में आपको आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिनकी अवधि 30-40 मिनट है।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment