Advertisment

Seasonal Flu से जूझते हुए गायक और राजनेता बाबुल सुप्रियो 'जमाना लगे' गाते नजर आए

गायक और राजनेता बाबुल सुप्रियो बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ गए हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे आराम करते हुए 'जमाना लगे' गाना गा रहे हैं।

author-image
YBN News
Babulsupriyo

Babulsupriyo Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। गायक और राजनेता बाबुल सुप्रियो बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ गए हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे आराम करते हुए 'जमाना लगे' गाना गा रहे हैं।

फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का गाना 'जमाना लगे'

बाबुल सुप्रियो ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोमैटिक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' का गाना 'जमाना लगे' गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक मीटिंग से अपनी बुलेट पर वापस आ रहा हूं, बारिश में भीग गया, बहुत खुशी हुई। बुखार में बिस्तर पर लेटा - घर से काम कर रहा - कर्कश आवाज। बैकग्राउंड में धीरे-धीरे कुछ गाने सुन रहा हूं। रिलीज होने के बाद से ही मुझे यह गाना बहुत पसंद है।"

प्रीतम द्वारा खूबसूरती से बनाया गया यह गाना

Advertisment

उन्होंने संगीतकार प्रीतम की तारीफ करते हुए बताया, "प्रीतम द्वारा खूबसूरती से बनाया गया यह गाना अरिजीत और शाश्वत सिंह ने गाया है।"उन्होंने कहा, "यूं ही यह गाना गाने को मन कर रहा था, मेरी दोनों बेटियां मुझसे कहती हैं कि मेरे चेहरे के भाव और बंद आंखें मुझे अंधा और मजाकिया दिखाती हैं।" यह गाना प्रीत ने कंपोज किया है, वहीं अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने इसे गाया है। गाने के बोल कैसर उल जाफरी ने लिखे हैं।

फिल्म का एक मोनोक्रोमैटिक क्लिप शेयर

उन्होंने बंगाली सिनेमा के एक दिग्गज उत्तम कुमार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर उनके अभिनीत फिल्म का एक मोनोक्रोमैटिक क्लिप शेयर किया था।

Advertisment

बाबुल सुप्रियो वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री हैं।

Advertisment
Advertisment