Advertisment

CM Samoohik Vivaah Yojana: तिलहर में 83 जोड़ों ने लिए एक साथ सात फेरे, 14 मुस्लिम जोड़ों ने पढ़ा निकाह

शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ। हिंदू जोड़ों और मुस्लिम जोड़ों का पारंपरिक तरीके से विवाह कराया गया। कार्यक्रम में विधायक सलोना कुशवाह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को तिलहर विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 97 नवयुगलों का विवाह विधिवत संपन्न कराया गया। इनमें 83 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए जबकि 14 मुस्लिम जोड़ों का पारंपरिक इस्लामिक तरीके से निकाह कराया गया। कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाह रहीं।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

उनके साथ राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता राशि एवं उपहार सामग्री वितरित की।

विधायक सलोना कुशवाह ने इस अवसर पर कहा यह योजना केवल विवाह कराने की प्रक्रिया नहीं है बल्कि यह महिला सशक्तिकरण सामाजिक समरसता और आर्थिक सहयोग की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले योजना में ₹50,000 की सहायता राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹1,00,000 कर दिया गया है। उन्होंने बेटियों को शिक्षित करने की अपील करते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय 33% आरक्षण और ग्रामीण विकास की योजनाओं की भी जानकारी दी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जिला प्रशासन ने आयोजन की समस्त तैयारियां समय से पूरी कर एक प्रेरणादायक आयोजन प्रस्तुत किया।

Advertisment

कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था। नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण-पत्र, तोहफे और आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

व्हाट्सएप कॉल पर किया Digital arrest, करोड़ों की ठगी करने वाले 7 साइबर ठग गिरफ्तार

Advertisment

यातायात प्रभारी के नेतृत्व में आकांक्षा स्कूल के बच्चों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Shahjahanpur News: बारिश में भीगने को मजबूर ट्रैफिक सिपाही, छत की नहीं कोई स्थायी व्यवस्था

MLA अरविन्द कुमार सिंह ने DM को सौंपा पत्र, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग

Advertisment

शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR

शाहजहांपुर में बिना अनुमति सड़क खोदने पर Airtel पर FIR के आदेश, दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियर होंगे निलंबित

Advertisment
Advertisment