Advertisment

South Indian Cinema Actress राय लक्ष्मी ने शिवोहम शिव मंदिर में की पूजा, बोलीं, ‘मन को मिली शांति’

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी बेंगलुरु के शिवोहम शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में स्थित माता वैष्णो देवी का भी आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री ने बताया कि यह मंदिर एक ऐसी जगह है, जहां उनके मन को शांति मिली।

author-image
YBN News
ActressRaiLakshmi

ActressRaiLakshmi Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरु, आईएएनएस। दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री राय लक्ष्मी बुधवार को बेंगलुरु के शिवोहम शिव मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित माता वैष्णो देवी का भी आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री ने बताया कि यह मंदिर एक ऐसी जगह है, जहां उनके मन को शांति मिली। वह यहां पर हमेशा आना चाहेंगी। 

आत्म-साक्षात्कार यानी ‘मैं शिवहूं

इस दौरान राय लक्ष्मी ने शिवोहम शिव मंदिर के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु रवि के साथ आध्यात्मिक विषयों पर बातचीत भी की। उनकी चर्चा में 'शिवोहम' दर्शन भी शामिल रहा, जो आत्म-साक्षात्कार यानी ‘मैं शिव हूं’ की भावना को दिखाता है।

मंदिर पहुंचीं राय लक्ष्मी को लेकर आध्यात्मिक गुरु रवि ने कहा, “राय लक्ष्मी का शिवोहम शिव मंदिर में स्वागत करना हमारे लिए खुशी की बात है। उनकी आध्यात्मिक जिज्ञासा इस पवित्र स्थान के उद्देश्य को दिखाती है। हमारी बातचीत जीवन, चेतना और आंतरिक शांति की खोज जैसे गहरे विषयों पर हुई। ऐसी हस्तियों का आध्यात्मिक रास्ता अपनाना प्रेरणादायक है। यह समझना कि ‘मैं शरीर या मन नहीं, बल्कि दिव्य आत्मा हूं’, सच्चे सुख की शुरुआत है।”

इस दिव्य ऊर्जा को और महसूस कर सकूं

राय लक्ष्मी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “शिवोहम शिव मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन और पूजन मेरे लिए बहुत खास रहा। इस जगह खास तरह की ऊर्जा है, जो मुझे शांति देती है। मैंने यहां घंटों ध्यान किया, मंदिर की आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा लिया और आध्यात्मिक गुरु के साथ खूब बातचीत की। यह स्थान आपको जिंदगी की भागदौड़ से हटकर अपने भीतर झांकने का मौका देता है। मैं बार-बार यहां आना चाहूंगी, ताकि इस दिव्य ऊर्जा को और महसूस कर सकूं।”

Advertisment

30 साल से आस्था का केंद्र

राय लक्ष्मी से पहले अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत भी 65 फीट ऊंची शिव प्रतिमा और शांत ध्यान स्थलों के लिए मशहूर शिवोहम शिव मंदिर पहुंची थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें शांति और आत्मिक जुड़ाव का एहसास हुआ।

यह मंदिर पिछले 30 साल से आस्था का केंद्र है। कंगना ने बताया था कि यह मंदिर सिर्फ पूजा की जगह नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। यहां की शांति और दिव्यता अभिभूत कर देती है।

Advertisment
Advertisment