Advertisment

‘मिस्टर बजाज’ और ‘मिहिर वीरानी’ का किरदार करियर का टर्निंग पॉइंट :  रोनित रॉय

अभिनेता रोनित रॉय ने अपने करियर के दो सबसे अहम किरदारों ‘कसौटी जिंदगी की’ के ‘मिस्टर बजाज’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के ‘मिहिर वीरानी’ को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा और करियर का आधार बताया। 

author-image
YBN News
RonitROY

RonitROY Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता रोनित रॉय ने अपने करियर के दो सबसे अहम किरदारों ‘कसौटी जिंदगी की’ के ‘मिस्टर बजाज’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के ‘मिहिर वीरानी’ को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा और करियर का आधार बताया। 

रोनित रॉय के करियर

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि इन किरदारों ने उन्हें न सिर्फ पहचान दिलाई, बल्कि एक अभिनेता और इंसान के रूप में भी तराशा।

रोनित ने बताया, “मिस्टर बजाज का किरदार आज भी आइकॉनिक है। मैं खुश और गर्व महसूस करता हूं कि मुझे यह रोल मिला। इसने मेरी जिंदगी और व्यक्तित्व को नया आकार दिया। मैं एकता कपूर का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे मिस्टर बजाज और मिहिर वीरानी जैसे करियर बदलने वाले किरदार दिए। ये मेरे लिए जिंदगी और करियर को नई दिशा देने वाले रोल हैं।”

जिंदगी और करियर को नई दिशा देने वाले रोल

रोनित ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर वीरानी का किरदार तब निभाया, जब अमर उपाध्याय ने शो छोड़ा था। इसके बाद वह ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘मिस्टर बजाज’ के गंभीर किरदार के साथ घर-घर में मशहूर हो गए। उन्होंने एकता कपूर को इन मौकों के लिए धन्यवाद दिया।

Advertisment

जब उनसे पूछा गया कि उनकी शुरुआती चुनौतियों से लेकर स्टार बनने तक किन पलों ने उन्हें आकार दिया, तो रोनित ने कहा, “हर किसी की तरह मेरी जिंदगी में भी कई ऐसे पल आए, जिन्होंने मुझे बदला। जिंदगी में कई लड़ाइयां लड़नी पड़ती हैं। कुछ जीत जाते हैं, कुछ हार जाते हैं और कुछ को बाद के लिए छोड़ देते हैं। हर स्तर पर नई चुनौतियां आती हैं।”

बेहतर किरदारों की तलाश

रोनित ने अपनी मेहनत और जुनून को अपनी सफलता का राज बताया। उनकी यह यात्रा अभी भी जारी है, जिसमें वे लगातार नए और बेहतर किरदारों की तलाश में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रोनित रॉय टीवी शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' में पृथ्वीराज चौहान के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं। शो में उनके किरदार का नाम सम्राट सोमेश्वर है।

Advertisment

'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' शो सोनी एंटरटेनमेंटटेलीविजन पर जारी है।

Advertisment
Advertisment