Advertisment

नेककाम का सुख : गर्मी की तपिश से बचाने को तापसी पन्नू ने बांटे पंखे और कूलर

नेक काम कर खुश हुईं अभिनेत्री ने बताया, "हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है।

author-image
Mukesh Pandit
Actress Tapsi Pannu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। इस बीच गर्मी से निपटने के लिए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को पंखे और वाटर कूलर वितरित किए। इस नेक काम के लिए तापसी ने हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है।  

हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह 

नेक काम कर खुश हुईं अभिनेत्री ने बताया, "हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है। इस पहल से मैं प्रभावित हूं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। यह सिर्फ देने के बारे में नहीं है - यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है।"

लोगों का दर्द बांटना सबसे परम सुख

हेमकुंट फाउंडेशन के निदेशक हरतीरथ सिंह ने कहा, "जब तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है, तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहना लगभग मुश्किल हो जाता है। ये संकरे हैं, जहां बमुश्किल कोई वेंटिलेशन होता है। लोग बिना पंखे या कूलर के पूरा दिन मुश्किलों में गुजारने को मजबूर होते हैं और लोगों के इसी दर्द को हमने समझा और मदद करने का ख्याल हमारे मन में आया।" bollywood news | bollywood actress | Bollywood

गांधारी में नजर आएंगी तापसी

उन्होंने आगे बताया कि यह संदेश देने के लिए है कि वे अकेले नहीं हैं। यह छोटे-छोटे तरीकों से मानवता के लिए आगे आने और लोगों के दर्द को समझने से संबंधित है।" वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और निर्देशक देवाशीष मखीजा की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की।

Advertisment

कनिका ढिल्लों के साथ तापसी पन्नू कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 'गांधारी' दोनों की साथ में छठी फिल्म है। दोनों साथ में 'मनमर्जियां', 'हसीन दिलरुबा' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

bollywood news bollywood actress Bollywood
Advertisment
Advertisment