Advertisment

... तो इस वजह से खूब तस्वीरें लेते हैं जहीर इकबाल, बताया - किस निर्देश का कर रहे पालन

अभिनेता जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह खूब तस्वीरें क्यों लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह किसके निर्देश का पालन कर रहे हैं।

author-image
YBN News
ZaheerIqbalS

ZaheerIqbalS Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह खूब तस्वीरें क्यों लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह किसके निर्देश का पालन कर रहे हैं।

खूब तस्वीरें क्यों लेते

जहीर ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में अभिनेता मोनोक्रोम आउटफिट पहने पोज देते दिखाई दिए। जहीर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे मैनेजर ने मुझे इंस्टा पर बार-बार पोस्ट करने के लिए कहा है। मैं निर्देशों का पालन कर रहा हूं।” जहीर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनाक्षी ने इमोजी डाले।

दोनों के रिश्ते की शुरुआत

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर साथ में मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं।

अगर इनकी लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, और फिर शादी तक पहुंची। सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात साल 2013 में सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, लेकिन दोनों 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की स्क्रीनिंग पार्टी के दौरान करीब आए। उस दिन दोनों ने घंटों बात की और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली।

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी

Advertisment

दोनों ने सात साल तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा, लेकिन वे इस दौरान कई इवेंट्स में साथ नजर आए। आखिरकार, 23 जून 2024 को, दोनों ने मुंबई में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की। शादी सादगी भरी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे।

सोनाक्षी और जहीर 2022 की फिल्म 'डबल एक्सएल' में एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। सोनाक्षी की आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ है, जिसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment