Advertisment

TV's Anupama: रूपाली गांगुली का डांस वीडियो हुआ वायरल, ‘मेलार गान’ पर दिखाया खास अंदाज़

वीडियो में 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और वह मशहूर बंगाली गाने ‘मेलार गान’ पर डांस करती दिख रही हैं। उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन्स फैन्स का दिल जीत रहे हैं।

author-image
YBN News
RupaliGanguly

RupaliGanguly Photograph: (ians)

मुंबई।लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली आए दिन अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ खास शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं। वीडियो में रूपाली पारंपरिक बंगाली लुक में नजर आ रही हैं और वह मशहूर बंगाली गाने ‘मेलार गान’ पर डांस करती दिख रही हैं। उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन्स फैन्स का दिल जीत रहे हैं।

‘मेलार गान’ पर नया डांस वीडियो वायरल

 जानकारी हो कि रूपाली गांगुली के इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। फैन्स उनकी तारीफ करते हुए उन्हें "ग्रेसफुल" और "एवरग्रीन" बता रहे हैं। वहीं कई लोगों ने लिखा कि वह सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं बल्कि कमाल की डांसर भी हैं। बता दें कि रूपाली इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं और इसी वजह से उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी हुई है।

फैन्स बोले- ग्रेसफुल और एवरग्रीन

वीडियो में उन्होंने मल्टीकलर के लहंगे के साथ गुलाबी रंग का ब्लाउज पेयर किया है। वहीं, पीले रंग की चुनरी को खूबसूरती से सजाया है। माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और ढीली चोटी में बंधे बाल उनके पारंपरिक अंदाज को निखार रहे हैं। इसके साथ ही, उनके हाथों में साधारण कंगन सादगी और सुंदरता को दिखा रहे हैं। इस वीडियो में रूपाली का आत्मविश्वास और ऊर्जा देखते ही बनती है।वीडियो के साथ रूपाली ने कैप्शन में लिखा, "ये गाना बहुत प्यारा है। इसे सुनकर बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं।"

सोशल मीडिया पर मिल रहे जबरदस्त रिएक्शन

Advertisment

इस वीडियो को देखकर प्रशंसकों ने उनकी तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर दी। कई यूजर्स ने उनके डांस और लुक की सराहना करते हुए उन्हें 'मल्टी-टैलेंटेड' बताया। 

रूपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। 'अनुपमा' जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में उनकी भूमिका ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और प्रशंसकों के साथ जुड़ाव उन्हें और भी खास बनाता है।

पॉपुलर टेलीविजन सीरियल

बता दें कि अभिनेत्री इन दिनों पॉपुलर टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' में नजर आ रही हैं। शो का निर्माण राजन शाही ने किया है और यह बंगाली सीरियल 'श्रीमयी' का रीमेक बताया जाता है। रूपाली गांगुली को 'अनुपमा' से पहले 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे सीरियल में भी देखा जा चुका है।

Advertisment

शो में अब दूसरी पीढ़ी के किरदारों के रूप में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया भी नजर आ रहे हैं। 'अनुपमा' की शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी और तब से यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना है।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment