/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/vidhyabalan-2025-09-27-14-07-15.jpg)
VIDHYABALAN Photograph: (IANS)
मुंबई। शारदीय नवरात्रि का पावन पर्वशुरू होते ही बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अनूठे अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नवरात्रि के पहले दिन से ही विद्या बालन लगातार अपने खूबसूरत और पारंपरिक लुक साझा कर रही हैं, जिन्हें प्रशंसकों का खूब प्यार मिल रहा है। शनिवार को भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह पारंपरिक परिधान में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। विद्या का यह लुक नवरात्रि की भक्ति और उत्साह को और भी खास बना रहा है। फैंस उनकी सादगी और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
विद्या के इस लुक को देख प्रशंसकों ने कमेंट्स में उनकी खूबसूरती और पारंपरिक अंदाज की जमकर तारीफ की। विद्या नवरात्रि के हर दिन अपने लुक से कुछ पेश कर रही हैं।
अनूठे अंदाज
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है शनिवार को भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की। विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बेहद आकर्षक और सौम्य अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने एश ग्रे रंग की चंदेरी साड़ी पहनी। इस साड़ी पर सुनहरे रंग की बारीक डिजाइन और मैचिंग बॉर्डर इसे और भी खास बनाते हैं। विद्या ने इस साड़ी के साथ गहरे हरे रंग का ब्लाउज पेयर किया, जो उनके लुक को और निखार रहा है।
और इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने अनूठे अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीत रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन से ही विद्या अपने खूबसूरत और पारंपरिक लुक को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। मिनिमल मेकअप के साथ विद्या ने माथे पर छोटी-सी लाल बिंदी, कानों में बड़े-बड़े झुमके और पोनी स्टाइल में चोटी बांधी है, जिसने उनके लुक को ट्रेडिशनल टच दिया। उनकी तस्वीरें देखकर प्रशंसक उनकी सादगी और शालीनता की तारीफ कर रहे हैं।
विद्या का अंदाज देखने लायक
तस्वीरों में विद्या का अंदाज भी देखने लायक है। पहली तस्वीर में वह दीवार के बॉर्डर को पकड़कर दूसरी ओर देखते हुए पोज दे रही हैं, जो उनकी सहजता को दर्शाता है। दूसरी तस्वीर में भी वह उसी अंदाज में उल्टी दिशा में देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने कैप्शन दिया, "नवरात्रि का छठा दिन।"
फिल्म 'परिणीति' री-रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। इसी साल एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्म 'परिणीति' को सिनेमाघरों में री-रिलीज भी किया गया। इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्म 'कहानी 3' में दिखाई दे सकती हैं, हालांकि इसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट्स देती हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)