Advertisment

जब फेल हो गया था प्रियंका चोपड़ा के मजाक का प्लान, इदरीस ने कहा, ‘जॉन को पसंद नहीं'

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के सेट के मजेदार किस्से से फैंस को रूबरू कराया। एक मजेदार घटना को शेयर किया, जहां उनके मजाक का प्लान फेल हो गया था। 

author-image
YBN News
PriyankaChopra

PriyankaChopra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनीअपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के सेट के मजेदार किस्से से फैंस को रूबरू कराया। ग्लोबल स्टार ने शूटिंग के पहले दिन अपने को-एक्टर्स जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हुई एक मजेदार घटना को शेयर किया, जहां उनके मजाक का प्लान फेल हो गया था। 

अपकमिंग फिल्म के को-एक्टर्स

प्रियंका ने बताया कि वह अपकमिंग फिल्म के को-एक्टर्स से पहली बार सेट पर मिलने वाली थीं। ऐसे में उन्होंने सभी के साथ मजाक करने का प्लान बनाया। हालांकि, वो पूरा नहीं हो सका। उन्होंने सोचा कि वह मजाक करके माहौल को हल्का करेंगी। 

उन्होंने कहा, “मैंने पहले सीन में सोचा कि मैं जॉन और इदरीस से मजाक करूंगी। मैंने जॉन से कहा, ‘मैं तुम्हारी ओर देख ही नहीं रही।’ मुझे लगा कि यह मजेदार होगा, लेकिन वह दोनों पहले से ही मजाक की योजना बना चुके थे।”

एक्शन-कॉमेडी फिल्म

प्रियंका ने आगे बताया, “जॉन और इदरीस एक साथ खड़े थे। मैंने मजाक किया, तो इदरीस ने गंभीर लहजे में कहा, ‘ऐसा मत कहो, जॉन को यह पसंद नहीं। वह नाराज हो जाएगा।’ मैं घबरा गई कि कहीं मैंने जॉन को नाराज तो नहीं कर दिया। बाद में पता चला कि दोनों मुझसे मजाक कर रहे थे। इस मजाक ने हम सबके बीच की झिझक को खत्म कर दिया।”

Advertisment

‘हेड्स ऑफ स्टेट’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रियंका ‘नोएल बिसेट’ नाम की एक तेज-तर्रार एजेंट की भूमिका में हैं, जिस पर दो बड़े नेताओं अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (जॉन सीना) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इदरीस एल्बा) की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है। फिल्म में राजनीतिक उथल-पुथल और रोमांचक घटनाओं का मिश्रण है, साथ ही कॉमेडी भी है।

रोमांचक घटनाओं का मिश्रण

इस फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है। इसमें कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, पैडी कॉन्सिडाइन, सारा नाइल्स जैसे सितारे भी हैं। हाई-वोल्टेज एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ 2 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment