Advertisment

संजय दत्त की Horror Action-Comedy Film 'द भूतनी' की रिलीज डेट बदली

हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। संजय दत्त की इस फिल्म को अब 1 मई को रिलीज किया जाएगा। 

author-image
YBN News
Movibhutani

Movibhutani Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment: हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। संजय दत्त की इस फिल्म को अब 1 मई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर काम चल रहा है और निर्माता दर्शकों को बेहतरीन सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं।

"द भूतनी" की नई रिलीज डेट

"द भूतनी" की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए निर्माताओं ने बताया, "इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है। लगा था कि 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब 1 मई को आ रही है, तैयार रहना।"

अगर फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होती, तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से होती। हाल ही में, फिल्म में युवा संजय दत्त का किरदार निभाने वाले नवनीत मलिक ने अपनी भूमिका की तैयारी के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया।

नवनीत मलिक ने बताया, "संजय दत्तजैसे महान अभिनेता के साथ काम करना वाकई खुशी की बात है। फिल्म में मैं खुद संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बताऊंगा। मैं चाहता हूं कि सभी थिएटर में फिल्म देखें और फिर हम इस पर बात कर सकते हैं।"

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। संजय दत्त के अलावा, "द भूतनी" में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

आईएनएस ।

Advertisment
Advertisment