Advertisment

बिग बी का खत मिलने पर Farah ने आखिर क्यों राधिका को दिया धन्यवाद! जानें क्या है पूरा मामला

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक हाथ से लिखा हुआ खत भेजा। फराह खान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है और इस चिट्ठी ने उनका साल बना दिया। इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस राधिका मदान का आभार जताया।

author-image
YBN News
Farahkhan

Farahkhan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक हाथ से लिखा हुआ खत भेजा। फराह खान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास है और इस चिट्ठी ने उनका साल बना दिया। इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस राधिका मदान का आभार जताया। 

अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा हुआ खत

फराह खान ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो शूट किया था, जो एक्ट्रेस राधिका मदान के घर पर हुआ। वहां उन्हें अचानक अमिताभ बच्चन का हाथ से लिखा हुआ एक खत मिला।

फराह खान ने वीडियो में कहा, "हाय दोस्तों, पिछले हफ्ते मैं राधिका मदान के खूबसूरत घर पर शूट कर रही थी। वहां मुझे अमिताभ बच्चन जी का एक हाथ से लिखा हुआ खत दिखा, जिसे राधिका ने फ्रेम करवा कर रखा था। मैंने मजाक में कहा, अमिताभ बच्चन जी, आपने तो मुझे ऐसा कोई खत कभी नहीं भेजा! प्लीज मुझे भी एक खत भेजिए।"

अगर आप दिल से कुछ चाहो...

उन्होंने आगे कहा, "और सोचो आगे क्या हुआ! मुझे सच में अमिताभ बच्चन जी का एक खूबसूरत हाथ से लिखा हुआ खत मिल गया। मैं बहुत खुश हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। अगर आप दिल से कुछ चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, यही बात अब सच हो गई।"

Advertisment

खत देर रात 3 बजकर 13 मिनट पर लिखा

फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने मजाक में खत मांगा था, और अमिताभ बच्चन ने उन्हें खूबसूरत खत भेज दिया। उन्होंने यह जानकर हैरानी जताई कि बच्चन साहब ने ये खत देर रात 3 बजकर 13 मिनट पर लिखा था। फराह खान ने कहा, "अमिताभ बच्चन हमारे व्लॉग्स देख रहे हैं, और अब मैं आप सभी को उनका लिखा हुआ यह खत पढ़कर सुनाने वाली हूं।" इसके बाद फराह खान ने अमिताभ बच्चन का लिखा हुआ खत सबको पढ़कर सुनाया।

फराह ने अमिताभ का खत सबको पढ़कर सुनाया

अमिताभ बच्चन ने खत में लिखा, "प्यारी फराह, कुछ ऐसे पल होते हैं जब अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा की तारीफ करना भी कम पड़ जाता है। 'सराहना' शब्द आपके रचनात्मक योगदान के लिए बहुत छोटा लगता है। आने वाले सालों में भी आपकी बेबाक और मजेदार बातें यूं ही जारी रहें। आपको मेरा प्यार, स्नेह और शुभकामनाएं.... अमिताभ बच्चन"

राधिका मदान का भी धन्यवाद

वीडियो में फराह खान ने आगे राधिका मदान का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "तुम्हारी वजह से मुझे अपना खुद का फ्रेम किया हुआ खत मिला। मैं इसे फ्रेम करवाकर अपने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ रखूंगी।" वीडियो में फराह के कुक दिलीप भी नजर आए, उन्होंने भी मासूमियत के साथ बिग बी से खत मांगा।

Advertisment

आपने मेरा साल बना दिया!!

फराह ने कैप्शन में लिखा, ''धन्यवाद अमिताभ बच्चन सर, आपने मेरा साल बना दिया!! आप इतने अच्छे और इतने दयालु हैं, और आपकी अंग्रेजी भी बहुत अच्छी है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।''

Advertisment
Advertisment