Advertisment

Hair Mask For Dry Hair: सर्दियों में मलाई और शहद से दूर की जा सकती है ड्राई और रफ बालों की समस्या, जानिए तरीका

Hair Mask For Dry Hair: आज हम आपके लिए मलाई और शहद से बना होममेड हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिसे आजमाकर हेयर ड्राईनेस और फ्रिजीनेस की समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं मलाई और शहद हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल का तरीका।

author-image
Pooja Attri
Hair Mask For Dry Hair

Hair Mask For Dry Hair Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Hair Mask For Dry Hair: सर्दियों का मौसम आते ही बाल रफ और ड्राई होने लगते हैं। दरअसल, ठंडी हवा और गर्म पानी से हेयर वॉश करने की वजह से नमी कम हो जाती है, जिससे बाल रूखे, कमजोर और बेजान हो जाते हैं। वहीं, विंटर सीजन में कई लोग हेयर केयर में भी लापरवाही करते हैं जिससे यह समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में बालों को पर्याप्त पोषण और नमी की आवश्कता होती है। अगर आप चाहें तो मलाई और शहद से बना होममेड हेयर मास्क (homemade hair mask for dry hair) से भी बालों की इन समस्याओं को दूर सकते हैं। मलाई और शहद दोनों ही ऐसे फूड आइटम्स हैं जो बेहतरीन मॉइश्चराइज का काम करते हैं। आइए जानते हैं सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए मलाई और शहद का इस्तेमाल।   

यह भी पढ़ें:Frizzy Hair के लिए आजमाएं ये 2 आसान घरेलू उपाय, एक बार के इस्तेमाल से ही बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी

मलाई और शहद हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री- 

  • ताजी मलाई (क्रीम) 2-3 टेबलस्पून 
  • शहद 1-2 टेबलस्पून
  • आंवला या नारियल तेल 1 टेबलस्पून

यह भी पढ़ें:DIY hair mask for Grey hair: सफेद बालों की समस्या को कुछ ही दिनों में दूर कर देगा ये DIY हेयर मास्क, नोट कर लीजिए बनाने का तरीका

ऐसे तैयार करें हेयर पैक

Advertisment
  • सबसे पहले 1 बाउल में मलाई या क्रीम डालें।
  • फिर इसमें शहद और आंवला या नारियल तेल डालें।
  • अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद इसे बालों की स्कैल्प से लेकर टिप्स पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फिर 30 से 45 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें।
  • इस मास्क के उपयोग से बाल कोमल और चमकदार बनते हैं। 

यह भी पढ़ें:Tulsi hair pack: तुलसी से दूर की जा सकती हैं झड़ते बालों की समस्या, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

इस हेयर मास्क को लगाने के फायदे

  • यह हेयर पैक बालों को अंदर से पोषण और नमी प्रदान करता है।
  • शहद और क्रीम दोनों में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे बालों मजबूत बनाया जा सकता है।
  • यह हेयर मास्क न सिर्फ हेयर ड्राईनेस को दूर करता है, बल्कि इससे नेचुरल शाइन भी मिलती है।
  • मलाई और शहद हेयर मास्क खुजली और डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करने में असरदार है।
Advertisment

यह भी पढ़ें:Hibiscus for hair: बालों की हर एक समस्या को जड़ से दूर कर देता है ये लाल फूल, जानिए हेल्दी हेयर का नुस्खा

Advertisment
Advertisment