Advertisment

फिल्म निर्माता संजय खान ने बेटे जायद को दी थी सलाह, 'जब आप जिंदगी खुद बनाते हैं, तो...'

साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जायद खान ने डेब्यू फिल्म के ऑफर से जुड़ा किस्सा शेयर किया। जायद ने बताया कि यह उनके लिए किसी संयोग से कम नहीं था।

author-image
YBN News
ZayedKhan

ZayedKhan Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। साल 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जायद खान ने डेब्यू फिल्मके ऑफर से जुड़ा किस्सा शेयर किया। जायद ने बताया कि यह उनके लिए किसी संयोग से कम नहीं था। उन्होंने पिता संजय खान की सलाह को भी याद किया, जो उनकी जिंदगी में खास मायने रखता है। 

एक्टिंग करियर की शुरुआत

जायद ने बताया कि जब वह एक्टिंग की दुनिया में आने वाले थे तो उन्हें उम्मीद थी कि पिता, फिल्म निर्माता संजय खान के बैनर तले डेब्यू करेंगे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और तय कर रखा था। उन्हें अचानक से ‘चुरा लिया है तुमने’ का ऑफर मिला, जिसने उनके करियर की दिशा बदल दी।

एक्टिंग के लिए कड़ी मेहनत की

जायद ने बताया कि एक्टिंग के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। जिम में वर्कआउट, डांस और डायलॉग क्लासेज के साथ-साथ वह हर पल लाइन्स का अभ्यास करते थे। एक्टर ने बताया, "मैं अपनी पहली फिल्म में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। इसके लिए मैं पेट्रोल पंप पर भी अपनी लाइन्स पढ़ता रहता था, जब तक टैंक भर रहा होता, मैं लाइन्स पढ़ता और इस तरह से अपने समय का वहां पर भी इस्तेमाल कर लेता था। यह मेरे लिए जुनून बन गया।"

फिल्म का ऑफर

जायद ने बताया कि वह एक सेट पर एक्टर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के साथ थे, तभी उन्हें फिल्म का ऑफर मिला। जायद को वह पल आज भी याद है जब उनसे पूछा गया, "तुम बहुत हैंडसम हो, क्या मेरी फिल्म करोगे?" उस समय वह पूरी तरह तैयार थे, लेकिन फिर भी फैसला लेने से पहले उन्होंने पिता से सलाह ली थी।

Advertisment

जायद ने अपने पिता संजय खान से पूछा कि क्या इस ऑफर को स्वीकार करना ठीक रहेगा? संजय खान ने जवाब दिया, "जब तुम अपनी जिंदगी खुद बनाते हो, तो उसे बेहतर तरीके से जी पाते हो।" इस सलाह ने जायद को न केवल आत्मविश्वास दिया, बल्कि आगे बढ़ने में काफी मदद की।

डिजिटल डेब्यू के साथ करियर

जायद खान डिजिटल डेब्यू के साथ करियर के एक नए चैप्टर को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द फिल्म दैट नेवर वॉच’ साल 2025 के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक है। इस कॉमेडी फिल्म में लगभग 22 बॉलीवुड सितारों के कैमियो की खबर है।

फिल्म मेकर्स ने डिटेल्स को अभी गुप्त ही रखा है। वहीं, जायद ने हिंट देते हुए बताया, “मेरा किरदार अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग और चुनौतीपूर्ण है।”

Advertisment
Advertisment
Advertisment