Advertisment

सिर्फ दो सफेद बाल? 49 की उम्र में भी कैसे रहती हैं Shalini Passi इतनी फिट

शालिनी पासी की लाइफस्टाइल की चर्चा चारों ओर देखने को मिलती है। 49 की उम्र में भी शालिनी अपने आप को इतना फिट रखती हैं कि उन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
shalini

shalini Photograph: (instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज

आज के समय में कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होना शुरू हो गए हैं, जिसके लिए वो बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नजर नहीं आता है। वहीं, एक ऐसी भी महिला हैं, जिन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को इतना मेंटेन किया है, जिसकी वजह से उनकी 49 की एज में भी सिर्फ 2 बाल सफेद हुए हैं। हम बात कर रहे हैं, शालिनी पसी की, जो आज के समय में काफी सुर्खियां बटोरते देखी जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Tips: पेट के लिए जादू का काम करेगी ये 3 चीज, डेली करें इस्तेमाल

शालिनी पसी अपने बालों की काफी केयर करती हैं, उन्होंने अपने बालों के रूटीन के बारे में बताया कि वो कभी भी मार्केट के शैंपू का इस्तेमाल न करके घरेलू हर्बल शैम्पू का यूज करती हैं, जिसे वो खुद अपने घर में तैयार करती हैं। शालिनी का यह शैम्पू रीठा और आंवला से बनाया जाता है, उनके मुताबिक, रीठा बालों की जड़ों से तेल, गंदगी और टॉक्सिन को निकालता है, जबकि आंवला बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और इन्हें सफेद होने से बचाता है।

ऐसे करें होम मेड शैंपू तैयार

शालिनी के इस शैंपू को बनाने के लिए आंवला, रीठा को बारीक पीस लें। फिर इसमें आप मेथी के दाने भी मिला सकते हैं, उसके बाद इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। फिर जब भी शैंपू करना हो तो दो चम्मच पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करके बालों में लगा लें। इस शैंपू के रोजाना इस्तेमाल से आपके बाल काफी अच्छे हो जाएंगे। साथ ही बाल सफेद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बाल में ऑयलिंग करना है जरूरी

Advertisment

अपने बालों को अच्छा रखने के लिये शालिनी पसी रोजाना तौर पर अपने बालों में नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं। इनका मानना है कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना बेहद आवश्यक है। वह खास कर नारियल तेल का उपयोग करती हैं, जो बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है

Advertisment
Advertisment