Advertisment

माध्यमिक शिक्षा विभाग से नाराज़ 2323 शिक्षक, जाने क्यूं

माध्यमिक शिक्षा विभाग से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 2323 शिक्षक नाराज़ चल रहे है। OPS में शामिल नहीं करने पर अब शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

author-image
Mohd. Arslan
एडिट
आशा लता सिंह

आशा लता सिंह Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के आमेलित विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का विकल्प भरने से वंचित किए जाने के विरोध में शिक्षक संगठन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुसार, विभाग के इस गलत निर्णय से प्रभावित 2323 सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की ओर से संगठन मुख्यमंत्री से वार्ता करने की मांग करेगा। विभागीय अभिलेखों और साक्ष्यों के आधार पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

पिछले वर्ष से शिक्षक कर रहे मांग

आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष आशा लता सिंह ने यंग भारत से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में पूर्ण आस्था और विश्वास जताते हुए वित्त (सामान्य) अनुभाग-3 संख्या-14/2024/सा-3-243/दस-2024/301(1)/2024 के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने की अनुमति देने की मांग पिछले वर्ष से कर रहा है। संगठन का मानना है कि इस विज्ञापन के अनुसार उनके सदस्य इस लाभ के पूर्ण रूप से अधिकारी हैं।

संघ ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशा लता सिंह ने बताया कि विभाग ने मृतप्राय चयन बोर्ड संशोधन अधिनियम की धारा-21 जी का हवाला देकर इन शिक्षकों को विकल्प पत्र भरने से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस संशोधन का अद्यतन मार्गदर्शी सिद्धांत विभाग द्वारा न तो कभी जारी किया गया और न ही शिक्षकों को सेवा जोड़ने का परिणामी लाभ मिल सका है। डॉ. सिंह के अनुसार वित्त विभाग पहले ही धारा-21 जी के अंतर्गत शिक्षकों को लाभ देने की लिखित अनुमति दे चुका है, फिर भी विभाग इसे लागू करने में आनाकानी कर रहा है। आशा लता सिंह ने मांग नहीं मानी जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें अधिवक्ताओं ने पकड़ा कचहरी में फर्जी वकील, किया पुलिस के हवाले

Advertisment

यह भी पढ़ें नगर निगम और जलकल कर्मचारी संघ ने की बैठक, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

यह भी पढ़ें परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की Road accident में दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें देशभर के दिव्यांग युवाओं के लिए UP बनेगा शिक्षा का केंद्र, CM Yogi बोले-प्रदेश के हर मंडल मुख्यालयों पर हों पुनर्वास केंद्र

old pension
Advertisment
Advertisment