Advertisment

Lucknow News:कुर्सी रोड पर बैटरी चार्जिंग दुकान में लगी भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित एक बैटरी चार्जिंग दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन इंदिरा नगर, चौक और बीकेटी की यूनिटों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बैटरी फटने से स्थिति खतरनाक थी, लेकिन सूझबूझ से आग पूरी तरह बुझाई गई।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Fire Incident

दुकान में लगी भीषण आग।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में कुर्सी रोड गुडंबा स्थित भारत गैस एजेंसी के सामने एक बैटरी चार्जिंग दुकान में आज रात अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना फायर स्टेशन इंदिरानगर के MDT पर शाम 20:19 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत दमकल टीमें मौके के लिए रवाना हुईं।सूचना मिलते ही FSSO इंदिरानगर दो फायर यूनिट के साथ मौके के लिए रवाना हुए, जबकि चौक फायर स्टेशन के FSSO और बीकेटी फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त फायर यूनिट भी भेजी गई। 

दुकान में रखी बैटरियां तेजी से लगी धधकने 

फायर यूनिटों के मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि आग लोअर ग्राउंड में संचालित S.R. चार्जिंग प्वाइंट नाम की बैटरी चार्जिंग दुकान में तेजी से फैल चुकी थी। दुकान में रखी बैटरियों में लगातार धधकने के साथ बीच-बीच में धमाके भी हो रहे थे, जिससे हालात और खतरनाक हो गए थे।दमकलकर्मियों ने मौके की स्थिति का आकलन कर तुरंत हौज पाइप बिछाया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। बैटरियों में आग लगने के कारण लगातार ब्लास्ट हो रहे थे, लेकिन FSSO के कुशल नेतृत्व में टीम ने सूझबूझ से बैटरियों को ठंडा करने के लिए लगातार पानी डालकर आग को धीरे-धीरे शांत किया। करीब प्रयासों के बाद आग पूरी तरह नियंत्रण में लाई गई।

भारी नुकसान, दर्जनों बैटरियाँ और चार्जर नष्ट

अग्निशमन कार्य पूर्ण होने के बाद जांच में पता चला कि दुकान में करीब 30 बैटरियाँ और 30 चार्जर रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। दुकान मालिक संजय पुत्र स्व. सीताराम, निवासीप्लॉट नं. 535, ग्राम मिश्रपुर, भारत गैस एजेंसी के सामने, कुर्सी रोड ने बताया कि आग लगने के दौरान उसका भांजा रितेश रावत (20 वर्ष), पुत्र राजू भी दुकान पर मौजूद था। घटना में उसके हाथ और पीठ पर आंशिक जलन आई, जिसे फायर यूनिट पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजवा दिया था।दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बैटरी चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग के चलते आग भड़की होगी। मौके पर समय से पहुंची फायर टीमों ने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

news Lucknow
Advertisment
Advertisment