Advertisment

Lucknow News :चिनहट के मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में देवा रोड स्थित कपड़ा कोठी मेगा मार्ट में सोमवार रात भीषण आग लगी। दमकल विभाग ने कुल 6 फायर इंजनों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

author-image
Shishir Patel
Deva Road

मेगा मार्ट में लगी आग, बुझाते दमकलकर्मी ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के चिनहट के देवा रोड स्थित कपड़ा कोठी मेगा मार्ट में सोमवार रात करीब 8:45 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इमारत के तीसरे तल तक फैल गई और पूरा फ्लोर धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही एफएसओ चिनहट के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।

एफएस इंदिरानगर और टाटा मोटर्स से भी इंजन बुलाए गए

शुरुआत में एक मोटर फायर इंजन से आग बुझाने का प्रयास किया गया, इसके बाद एफएस इंदिरानगर और टाटा मोटर्स से भी इंजन बुलाए गए। स्थिति गंभीर देखते हुए सीएफओ लखनऊ और एफएसओ गोमतीनगर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, एआरटी यूनिट और कुल 6 फायर इंजन लगाकर ऑपरेशन चलाया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया

लगातार पम्पिंग और वेंटिलेशन की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन तीसरे तल पर रखे कपड़ों और सामग्री को भारी नुकसान हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisment

लिव-इन में रहकर युवती का यौन शोषण, आरोपी अंबरीश गिरफ्तार

Lucknow Crime:युवती से शादी का झांसा देकर शोषण करने के आरोप में रियल एस्टेट फर्म मालिक अंबरीश श्रीवास्तव को पुलिस ने सोमवार देर रात इस्माइलगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी लखनऊ के स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट में रहता था और मूल रूप से सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज का निवासी है।

पीड़िता ने 25 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था

एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता ने 25 अक्तूबर को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि अंबरीश ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का भरोसा दिलाया, साथ रहने के दौरान शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एमबीबीएस एडमिशन के नाम पर चार अभिभावकों से 1.26 करोड़ की ठगी

Lucknow Crime:मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने चार लोगों से 1.26 करोड़ रुपये की ठगी की। गोमतीनगर के विजयंत खंड में स्टडी पाथवे कंसल्टेंसी के नाम से फर्जी ऑफिस खोलकर ठगों ने खुद को हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का एडमिशन प्रतिनिधि बताया। इंदिरानगर निवासी विजय बहादुर ने भांजे के एमबीबीएस प्रवेश के लिए उनसे संपर्क किया और कुल 45 लाख रुपये दे दिए। बाद में संपर्क न होने पर वह दफ्तर पहुंचे तो ताला मिला।

कुल मिलाकर चार अभिभावकों को शिकार बनाया गया

जांच में सामने आया कि इंदौर के राजेश वर्मा, फतेहपुर के दीप सिंह और लखनऊ की प्रीति सिंह से भी क्रमशः 20, 38 और 23 लाख रुपये ऐंठे गए। कुल मिलाकर चार अभिभावकों को शिकार बनाया गया। पुलिस के अनुसार ठगों ने रकम कोटक महिंद्रा बैंक में जमा कराई थी और उसके बाद फरार हो गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की लोकेशन और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी दुर्गविजय यादव गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: विश्‍वकप विजेता DSP दीप्ति : भाई के समर्पण और मेहनत से कैसे बनीं स्टार क्रिकेटर , जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: UP News : माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी आज लाभार्थियों को मिलेगी

Lucknow news
Advertisment
Advertisment