Advertisment

Crime News:अलीगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस तलाश में जुटी

लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर की शिवलोक कॉलोनी में बुधवार रात 26 वर्षीय बाबूलाल की उसके रिश्तेदार अनुज कश्यप ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के लोग पड़ोस में थे। आरोपी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।

author-image
Shishir Patel
photo

हत्या की जानकारी देते पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र की त्रिवेणी नगर स्थित शिवलोक कॉलोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाबूलाल (26) पुत्र रामकुमार, निवासी वीरसिंहपुर, थाना अटरिया, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है, जो फिलहाल शिवलोक कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा था।

हत्यारोपी की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद 

बताया जा रहा है कि हत्या का आरोप मृतक के दूर के रिश्तेदार और भांजे अनुज कश्यप (25) पुत्र रामखेलावन कश्यप, निवासी भदैया, थाना माल, लखनऊ पर लगा है। अनुज ने बुधवार रात करीब 11:30 बजे बाबूलाल के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के वक्त मृतक की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में गए हुए थे। इस दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी दिखाई दिया है।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमे गठित 

Advertisment

पुलिस के अनुसार, आरोपी अनुज कश्यप कुछ दिन पहले इंदिरा नगर थाने में दर्ज एक छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था और करीब पंद्रह दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया था। पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरोपी मृतक का रिश्तेदार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :...Because every child is special: योगी सरकार ने विशिष्ट जरूरतों वाले बच्चों के लिए शुरू किया पोस्टर अभियान

यह भी पढ़ें :इंसानियत भी शर्मसार : बेजुबान 10 कुत्‍तों को खाने में दिया जहर, 4 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें :Good News: कॉक्लियर इम्प्लांट से दिव्यांग बच्चों की मुस्कान लौटा रही योगी सरकार

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment