/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/ASWPA5oiGLRsJwnFcnj0.jpeg)
मौके पर कुत्तों को इलाज करते संस्था के डॉक्टर। मृत कुत्ते और मौके पर जुटी भीड1 Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नजाकत, नफासत और तहजीब के शहर लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लखनऊ वालों का सिर शर्म से झुका दिया है। यहां के राजाजीपुरम इलाके के टैक्सी स्टैंड के पास किसी ने 10 कुत्तों को खाने में जहर मिलाकर दे दिया। इनमें चार कुत्तों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई जबकि बाकी का इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, हतप्रभ रह गया।
दो की हालत बेहद नाजुक
सबसे पहले स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में पता चला। उन्होंने जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था जीव आश्रय संस्था को इसकी जानकारी दी। संस्था के सदस्य शशि शेखर ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तब तक चार कुत्तों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी और बाकी जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहे थे। इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक थी। इन दोनों को संस्था ले जाया गया और वहीं इनका इलाज चल रहा है।
मीट में जहर मिलाकर दिया गया
स्थानीय लोगों के अनुसार किसी व्यक्ति ने मीट में जहर मिलाकर इन बेजुबानों को दे दिया। जहर मिला मीट खाते ही कुत्तों की हालत खराब होना शुरू हो गई। वो तड़पते हुए इधर से उधर जा रहे थे और फिर वहीं गिर पड़े। इनमें चार कुत्तों ने दर्द से तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। मौके पर स्थानीय तालकटोरा थाने की पुलिस भी पहुंची। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसी जघन्य व शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले दोषी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें : UP News: नीतीश कुमार क्यों आ गए मायावती के निशाने पर? क्या कहा बसपा सुप्रीमो ने?
यह भी पढ़ें : UP News : शौचायल पुरुषों का, सफाई कर रहीं महिला कर्मी, अब कोर्ट ने मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा बयान : बोले- मुस्लिम समुदाय बकरीद पर बकरे की जगह कद्दू काटे
यह भी पढ़ें : Lucknow में आज मनाया जा रहा बड़ा मंगल, मंदिरों में भोर से पहुंचने लगी भक्तों की भीड़, कई रास्तों पर traffic diversion लागू