Advertisment

Road Accident : मटियारी चौराहे पर डिवाइडर से टकराया छोटा हाथी, चालक को फायर टीम ने सुरक्षित निकाला

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी चौराहे पर शनिवार तड़के छोटा हाथी वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में चालक वाहन में फँस गया, जिसे फायर स्टेशन गोमतीनगर और हजरतगंज की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

author-image
Shishir Patel
Photo

मटियारी चौराहे पर डिवाइडर से टकराया छोटा हाथी

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी चौराहे पर शनिवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया। छोटा हाथी टाटा-एसएस (संख्या UP QT-9324) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में वाहन चालक गाड़ी के अंदर फँस गया।घटना की सूचना आज सुबह लगभग 4:27 बजे मोबाइल के जरिए फायर स्टेशन गोमतीनगर को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर अधिकारी गोमतीनगर अपनी टीम के साथ मोटर फायर इंजन लेकर मौके पर पहुँचे। उन्होंने पाया कि गाड़ी का चालक वाहन के भीतर बुरी तरह फँसा हुआ है।

फायर टीम ने घायल चालक सुशील कुमार  को निकाला बाहर 

रेस्क्यू कार्य के लिए तुरंत फायर स्टेशन हजरतगंज से एमडीआरवी (मॉडर्न डिजास्टर रेस्क्यू व्हीकल) की मांग की गई। कुछ देर बाद रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुँचा और गोमतीनगर व हजरतगंज फायर स्टेशन की टीमों ने संयुक्त प्रयास से चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घायल चालक की पहचान सुशील कुमार पुत्र श्री रघुबीर, निवासी असोहा, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस व स्थानीय पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Crime News : 255 ग्राम हेरोइन संग सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कीमत 55 लाख रुपए

यह भी पढ़ें: Crime News: कॉलेज प्रबंधक का आरोप, अपहरण कर पीटा, पेशाब पिलाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: राजधानी में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में दो की मौत, एक घायल

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment