Advertisment

Crime News: कॉलेज प्रबंधक का आरोप, अपहरण कर पीटा, पेशाब पिलाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ में डिग्री कॉलेज प्रबंधक ने चार लोगों पर अपहरण और अमानवीय यातना का आरोप लगाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। आरोपियों पर भ्रष्टाचार का विरोध करने के बाद साजिश रचने का आरोप है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow College Manager

फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एक डिग्री कॉलेज प्रबंधक ने चार लोगों पर अपहरण, मारपीट और अमानवीय बर्ताव का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपियों ने न सिर्फ उन्हें कार में जबरन बैठाकर ले जाया, बल्कि होटल में ले जाकर पीटा और पानी मांगने पर पेशाब तक पिलाई। पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश पर अब महानगर पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कॉलेज में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई थी आवाज 

पीड़ित प्रबंधक, 58 वर्षीय निशातगंज निवासी, का कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से एटा के सरकारी डिग्री व इंटर कॉलेज में सचिव और प्रबंधक हैं। आरोपियों में लिपिक राम निवास, सहायक लिपिक अर्पण राजपूत, शशांक प्रताप सिंह चौहान (गोमतीनगर) और सिद्धराज बिष्ट (न्यू हैदराबाद) शामिल हैं। प्रबंधक का आरोप है कि ये लोग कॉलेज के कोष में भ्रष्टाचार कर रहे थे। विरोध करने पर पहले माफी मांगी, लेकिन बाद में साजिश रच डाली।

शिकायत करने पर पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट का लिया सहारा 

शिकायत के अनुसार, 1 जुलाई की सुबह शशांक और सिद्धराज उन्हें घर से कार में बैठाकर एटा ले गए। रास्ते में गाली-गलौज करते हुए उनका मोबाइल छीन लिया और लगातार पीटते रहे। एटा पहुंचने पर होटल गुप्ता पैलेस में पहले से मौजूद राम निवास और अर्पण ने भी मारपीट की। आरोप है कि अधमरी हालत में जब प्रबंधक ने पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पिलाई गई।यही नहीं, आरोपियों ने तमंचे के बल पर पहले से तैयार इस्तीफे पर उनसे जबरन हस्ताक्षर भी कराए और रात को करीब 11:30 बजे घर के सामने फेंककर फरार हो गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया।
-------


जानकीपुरम में मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से लूटी चेन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बदमाशों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे। जानकीपुरम थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से चेन लूट ली गई। वारदात के बाद आरोपी अपने दो साथियों संग मौके से फरार हो गया।पीड़िता सुनीता पांडेय, निवासी सेक्टर-एफ, ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे वह लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन परिसर के पास टहल रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन तोड़ ली।

शोर मचाने पर डिवाइडर से कूदकर भागा बदमाश 

Advertisment

सुनीता के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बदमाश तेजी से डिवाइडर कूदकर सड़क पार कर अपने साथियों के साथ भाग निकला।घटना की सूचना तुरंत यूपी 112 पर दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। फिलहाल तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
-------------

लखनऊ में निजी कंपनी कर्मचारी पर हमला, एफआईआर दर्ज

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।माल के लतीफपुर निवासी निजी कंपनी के कर्मचारी निहाल सिंह ने आरोप लगाया है कि शरद तिवारी व उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।निहाल ने बताया कि 6 सितंबर को सहकर्मी ऋषभ शुक्ला संग वह बाइक से निलमथा स्थित दफ्तर जा रहा था। तभी एक एसयूवी ने रास्ता रोक लिया और उसमें से उतरे छह हमलावरों ने दोनों पर हमला किया। इस दौरान ऋषभ भागकर मदद लेने गया तो निहाल को अगवा कर लिया गया।

काफी मिन्नतों के बाद उसे छोड़ा

आरोप है कि एसयूवी में मौजूद शरद तिवारी ने रास्ते भर उसे पीटा और धमकाया कि अगर उसने उसके साथ काम नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बाद में आरोपी उसे आशियाना स्थित दफ्तर ले गए और वहां भी मारपीट की। काफी मिन्नतों के बाद उसे छोड़ा गया। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि जांच जारी है, साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई होगी।
-----


प्लॉट के नाम पर दरोगा व तीन पुलिसकर्मियों से 36 लाख की ठगी

Advertisment

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में जालसाजों ने एलआईयू में तैनात दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को फ्लैट और प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 36.40 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार और गोसाईंगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।दरोगा जगदीश सिंह, जो रायबरेली में एलआईयू में तैनात हैं, ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात अमेठी के संग्रामपुर निवासी ललित तिवारी से हुई। ललित उस समय गोमतीनगर विस्तार के मलेसेमऊ स्थित एसएसबी बिल्डिंग में रह रहा था और उसी बिल्डिंग में फ्लैट दिलाने का लालच दिया।

रजिस्ट्रेशन और सत्यापन के नाम पर चारों से 11.40 लाख रुपये वसूले

जगदीश ने भरोसा जताते हुए एटा जिले में तैनात कांस्टेबल शुभम सिंह, कांस्टेबल आदर्श त्रिपाठी और गोमतीनगर विस्तार थाने के कांस्टेबल संदीप पटेल की भी ललित से मुलाकात कराई। आरोप है कि अगस्त से सितंबर 2023 के बीच ललित ने रजिस्ट्रेशन और सत्यापन के नाम पर चारों से 11.40 लाख रुपये वसूले, मगर किसी को भी फ्लैट नहीं मिला। ठगी का पता चलने पर दरोगा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
-----


ज्वैलर्स की दुकान से महिला ने 70 हजार के जेवर उड़ाए, CCTV में कैद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के चिनहट क्षेत्र के लौलाई स्थित वैष्णो ज्वैलर्स से एक महिला 70 हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी दुकान मालिक राजन वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पैसे लाने का बहाना बनाकर वह दुकान से बाहर निकली

Advertisment

घटना 23 अगस्त की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। दुकान पर बैग लेकर आई महिला ने सोने की चार अंगूठियां और एक चेन पसंद की, जिनकी कुल कीमत 70 हजार रुपये थी। भुगतान के समय उसने कहा कि कुछ रकम उसके बैग में है और बाकी पैसे बाहर खड़ी कार में रखे हैं। पैसे लाने का बहाना बनाकर वह दुकान से बाहर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।काफी देर इंतजार के बाद जब राजन बाहर पहुंचे तो वहां कोई कार नहीं थी। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।
------


अंसल कंपनी पर जमीन घोटाले का आरोप, महिला ने दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। गोमतीनगर के विकल्प खंड निवासी चारू अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उन्हें प्लॉट के नाम पर ठगा।चारू के मुताबिक 3 सितंबर 2008 को उन्होंने और उनके पति दीपक गोयल ने कंपनी से जमीन खरीदी थी। उस समय तय रजिस्ट्री नहीं हुई। बाद में कंपनी ने उन्हें दूसरा प्लॉट अलॉट कर दिया, लेकिन उसकी भी आज तक रजिस्ट्री नहीं की गई। महिला का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।आखिरकार पीड़िता ने पुलिस का सहारा लिया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तफ्तीश की जा रही है। 
-----


इंदिरा नगर में 2 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, बोगस फर्म के खिलाफ केस

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के इंदिरा नगर क्षेत्र में बोगस फर्म बनाकर टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। व्यापारी मोहम्मद अब्दुल रहमान खलील ने सिल्वर इंटरप्राइजेज नाम से फर्म बनाकर करीब 2 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की।आरोपी ने 12 फरवरी को फर्म का जीएसटी पंजीकरण कराया था और दस्तावेजों में फर्जी बिजली बिल भी प्रस्तुत किया। अधिकारियों को संदेह होने पर 17 जुलाई को टीम ने फर्म का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि मौके पर न तो कोई कार्यालय संचालित हो रहा था और न ही स्थानीय लोगों को फर्म के बारे में कोई जानकारी थी।राज्यकर अधिकारी की शिकायत पर इंदिरा नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी के वित्तीय लेन-देन और टैक्स चोरी के पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, 25.60 लाख रुपये बरामद, 6 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: साइबर ठगों के गैंग का पर्दाफाश , छह गिरफ्तार, करोड़ों की करेंसी और कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: दो मासूम बच्चों के अपहरण से आलमबाग में सनसनी, 10 लाख की मांगी फिरौती

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment