/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/gosainganj-incident-2025-07-13-21-58-49.jpg)
मकान पर गिरा आकाशीय बिजली।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित घुसकर गांव में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज बारिश के दौरान एक तीन मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। यह घटना करीब 1:10 बजे हुई, जिससे मकान की छत में भीषण आग लग गई और वह बुरी तरह से क्रैक हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान खाली था, वरना बड़ा जानी नुकसान हो सकता था।
हादसे में एक कबूतर की मौके पर ही मौत हो गई
बताया गया कि मकान भड़काऊ कनौजिया का है, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। मकान की देखभाल उनके भाई अजय कनौजिया करते हैं। घटना के वक्त मकान में कोई मौजूद नहीं था।ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर करीब 1:20 बजे तेज धमाके के साथ बिजली गिरी। इससे छत पर रखा कूलर, पलंग और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे में एक कबूतर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य पक्षी घायल हुए। आसपास के लोगों ने तुरंत मकान का ताला तोड़कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि छत में कई जगहों पर दरारें आ गई
बिजली गिरने से छत की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब वहां किसी का ऊपर जाना जानलेवा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि छत में कई जगहों पर दरारें आ गई हैं और यह कभी भी गिर सकती है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मकान की मरम्मत और आसपास की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले
यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी