Advertisment

Crime News : गोमती नदी में कूदकर महिला ने दी जान, आत्मघाती कदम उठाने के पीछे यह रही बड़ी वजह

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में कविता निषाद नामक महिला ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका पति दो माह पहले एक रिटायर्ड जज की पत्नी द्वारा कथित प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर चुका था।

author-image
Shishir Patel
Photo

सुसाइड करने वाली महिला का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र में एक महिला ने गोमती नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के पति दो माह पहले रिटायर्ड जज की पत्नी की  प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगा ली थी। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई न किये जाने से महिला ने बुधवार को आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गई। 

नदी में महिला के कूदने की सूचना पर दौड़ी पुलिस 

आज दोपहर  बजे दिन में हजरतगंज थाना पर मोबाइल फोन  से  सूचना दी गई कि एक महिला ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया है।  तत्काल थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो आस-पास मौजूद लोगों से प्रथमदृष्टया जानकारी हुयी कि कविता निषाद उम्र करीब 25 वर्ष पत्नी स्व. महेश निषाद हाल पता अहिमामऊ, जो कि हजरतगंज थाना क्षेत्र में सिकन्दर नगर फेस-2 में अपने भाई के यहां अपने बच्चों के साथ आयीं हुयी थी।  लक्ष्मण मेला मैदान के पास गोमतीनदी में कूद गयी,  जिन्हें वहां मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों द्वारा नदी से निकालकर इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया।  जहां पर डॉक्टर ने कविता उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

रिटायर्ड जज की प्रताड़ना से पति ने पहले कर लिया था सुसाइड 

इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि दो महीने पहले कविता के पति महेश निषाद पर अलीगंज निवासी  रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी ने चोरी का आरोप लगाकर काफी प्रताड़ित किया था। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर महेश ने सुसाइड कर लिया था। इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया था।  मामले में हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। लेकिन दंपती पर कार्रवाई न होने से पत्नी हताश हो गई थी। जब उसे कहीं से कोई न्याय नहीं मिला तो फिर खुदकुशी करने को मजबूर हो गई। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पुराने मामले की विवेचना अभी चल रही है। पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Axiom Mission 4 के पायलट बने कैप्टन शुभांशु शुक्ला : CM Yogi ने दी बधाई, बोले-भारत के लिए गौरव का क्षण

Advertisment

यह भी पढ़ें: डीएम ने नादरगंज सहित कई स्थलों का लिया जायजा, जलभराव-ट्रैफिक समस्या पर दिए स्थायी समाधान के निर्देश

यह भी पढ़ें: UP News : 62 जिलों में किसानों को मिले 450 अत्याधुनिक कंबाइन हार्वेस्टर, तकनीकी आधारित खेती को बढ़ावा

Lucknow suicide
Advertisment
Advertisment