/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/lucknow-dm-inspection-naderganj-industrial-area-2025-06-25-17-57-44.jpeg)
लखनऊ डीएम ने नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी और जलभराव की समस्या के समाधान हेतु स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु UPSIDA नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसका Gradient (उत्प्रवाह) लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ है। डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए ठोस निर्देश जारी किए गए।
जलभराव की समस्या पर कार्ययोजना के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता, जल निगम ने अवगत कराया कि UPSIDA द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसका ग्रेडिएंट (उत्प्रवाह) लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की दिशा में है। UPSIDA ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के बाहर की आबादी से जुड़े नालों के कारण क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन रही है। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम, नगर निगम और तहसीलदार सरोजनीनगर को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र के बाहर की जलनिकासी हेतु भूमि चिन्हित कर नाले को टैप किया जाए, जिससे बाहरी जल औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। साथ ही, जल निगम द्वारा 3.2 एमएलडी की एसटीपी स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है।
कानपुर रोड एनएच डाइवर्जन का भी निरीक्षण
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कानपुर रोड स्थित एनएच निर्माण कार्य और डाइवर्जन प्वाइंट्स का भी निरीक्षण किया। पीडी एनएचएआई ने अवगत कराया कि नगर निगम और यूपीपीसीएल के पोल की शिफ्टिंग कार्य लंबित है। जिलाधिकारी ने नगर निगम और विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द यूटिलिटी शिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देश
खांडे देव, स्कूटर इंडिया और दरोगा खेड़ा में पीक टाइम के दौरान लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने NHAI को ट्रैफिक मार्शल की संख्या बढ़ाने और निर्माण सामग्री को व्यवस्थित कर सड़क को क्लियर रखने के निर्देश दिए।
रिंग रोड पर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा
दरोगा खेड़ा स्थित रिंग रोड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर रिफ्लेक्टर और साइनेज लगाने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पीडी एनएचएआई ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रगतिशील है। इस पर जिलाधिकारी ने कैमरा स्थापना की समयसीमा निर्धारित करने और व्यूइंग कंट्रोल रूम की स्थापना तिथि तय करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीडी राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, तहसीलदार सरोजनीनगर, एडीसीपी ट्रैफिक, डीसी डीआईसी, अधिशासी अभियंता जल निगम समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्या हो रहा?
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते
यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!