Advertisment

Lucknow Crime: निगोहां में युवक, मड़ियांव में तीन वर्षीय बच्चे की मौत, दोनों छत से गिरे

लखनऊ में बुधवार को अलग-अलग हादसों में छत से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई एक युवक निगोहां में और तीन साल का बच्चा मड़ियांव में। दोनों ही घटनाओं में परिवारों में मातम छा गया।

author-image
Shishir Patel
शव

छत से गिरकर दो की मौत।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक मामला पीजीआई क्षेत्र का है, जहां छत से गिरने से युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे में मड़ियांव में तीसरी मंजिल से गिरकर मासूम की जान चली गई। दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया।

अम्बरीष कुमार रात में घर की छत पर टहल रहे थे

पहली घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के निगोहां गांव की है। यहां 40 वर्षीय अम्बरीष कुमार रात में घर की छत पर टहल रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अम्बरीष ने दम तोड़ दिया।

दो वर्ष पहले पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी

परिजनों के अनुसार दो वर्ष पहले पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह अकेले रहते थे और अवसाद में रहने लगे थे। बुधवार शाम उन्होंने शराब पी रखी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है।

अनीस खेलते-खेलते तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया

दूसरी घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के अजीज नगर की है, जहां दोपहर में तीन वर्षीय अनीस खेलते-खेलते तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बाराबंकी के रामनगर निवासी नासिद अली यहां पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं और रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के बाद बच्चे को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: रिहायशी इलाके में छिपाकर रखा था पटाखों का जखीरा, गोसाईगंज पुलिस ने किया भंडाफोड़

यह भी पढ़ें: Crime News : अंतरराज्यीय ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़, 1.71 करोड़ का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment