Advertisment

Crime News : अंतरराज्यीय ड्रग्स गैंग का भंडाफोड़, 1.71 करोड़ का  गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गया से 3 तस्कर गिरफ्तार। 684 किलो गांजा बरामद, कीमत 1.71 करोड़। गिरोह उड़ीसा से बिहार और यूपी में सप्लाई करता था।

author-image
Shishir Patel
Photo

गांजा तस्करी करने वाले गिरफ्तार, कार और ट्रक भी बरामद।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 684 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.71 करोड़ रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व  बरामद सामान

गिरफ्तारी जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में वन विभाग कार्यालय के सामने जीटी रोड उत्तरी लेन से की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विकास यादव, पुत्र धीरेन्द्र यादव, निवासी महराजगंज, पोस्ट रामगढ़, जनपद चन्दौली।संजीव तिवारी, पुत्र स्व. रामधारी तिवारी, निवासी सुभाष नगर डेहरी, थाना डेहरी, जनपद रोहतास (बिहार)।धीरज कुमार गुप्ता, पुत्र स्व. गोरखनाथ प्रसाद, निवासी न्यू एरिया डेहरी आनसोन, थाना डेहरी, जनपद रोहतास (बिहार)। इनके कब्जे से 684 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 1.71 करोड़),1 ट्रक , एक  क्रेटा कार , 6 मोबाइल फोन, 2 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।

मादक पदार्थ की खेप यूपी व बिहार भेजने की सूचना पर दौड़ी एसटीएफ 

एसटीएफ को हाल ही में सूचना मिली थी कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खेप उत्तर प्रदेश और बिहार भेजी जा रही है। इसी के तहत एसटीएफ वाराणसी इकाई ने अभिसूचना एकत्र की।निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दौली में गश्त के दौरान मुखबिर से पता चला कि उड़ीसा के सम्भलपुर-बौध इलाके से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लोड होकर बिहार के डेहरी आनसोन भेजा जा रहा है।सूचना साझा करने के बाद बिहार एसटीएफ और बाराचट्टी थाना पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ टीम ने जाल बिछाया और संदिग्ध ट्रक को रोका। तलाशी में गांजा की बोरियां बरामद हुईं।

नमक की बोरियों के बीच छिपाकर ट्रक में लादकर ले जाते हैं गांजा 

पूछताछ में मुख्य तस्कर धीरज गुप्ता ने बताया कि वह इस तस्करी गिरोह का सरगना है और उसका पार्टनर संजीव तिवारी है। दोनों उड़ीसा के सरोज और अशोक नामक सप्लायर से गांजा खरीदते हैं, जिसे नमक की बोरियों के बीच छिपाकर ट्रक में लादकर भेजा जाता था।यह खेप बलराम पांडेय नामक तस्कर को दी जानी थी, जो बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर आदि में छोटे-छोटे नेटवर्क के जरिये सप्लाई करता है।धीरज और संजीव ट्रक के आगे क्रेटा कार से पायलटिंग करते थे, ताकि किसी पुलिस जांच या चेकिंग की जानकारी पहले से मिल सके।गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बाराचट्टी, गया में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:मोहनलालगंज मेले में गुर्जर गैंग का हंगामा, पांच शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime Story: खतरा बने सुरक्षा के लाइसेंस, वर्दी के भीतर पलता ‘तनाव’ ले रहा अफसरों की जान, जनिये कैसे

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment