Advertisment

Crime News:बावर्ची टोला में युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा ,दबंगों ने किया घर पर हमला, परिवार दहशत में

सआदतगंज के बावर्ची टोला में युवती से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके भाई पर दबंगों ने हमला कर दिया। बाद में आरोपियों ने युवती के घर पर भी हमला किया, कई लोग घायल हुए। परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।

author-image
Shishir Patel
Attack

युवती के घर दबंगों ने बोला हमला।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी में थाना सआदतगंज क्षेत्र के पुल गुलाम हुसैन बावर्ची टोला में नारी सुरक्षा और मिशन शक्ति अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ दबंग युवकों ने एक युवती से छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके परिवार पर हमला कर दिया। इससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। काफी देर तक दबंग उत्पात मचाते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पायी। 

आरोपी के घर शिकायत करने गया तो भाई पर बोला हमला 

जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के रेहान पुत्र फुसु और समद नामक युवकों ने प्रार्थी की बहन से छेड़खानी की। युवती ने जब घटना की जानकारी घरवालों को दी, तो उसका भाई सरताज शिकायत लेकर विपक्षी के घर गया। इसी दौरान रेहान, समद और उनके 8-10 साथियों ने रास्ते में घेरकर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया, जिससे सरताज को गंभीर चोटें आईं।

भाई को पीटने के बाद घर पर भी बोला धावा 

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि अब तक पुलिस ने किसी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है।कुछ समय बाद दबंग युवक फिर से युवती के घर पर हमला बोल गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए और बाहर खड़ी स्कूटी तोड़ दी।परिवार का कहना है कि दबंगों का स्थानीय प्रभाव काफी ज्यादा है, और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। घटना रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्हें रेहान, समद और उनके साथियों से जान का खतरा है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज

यह भी पढ़े : अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक बने शहीद निरीक्षक सुनील, मुख्य आरक्षी दुर्गेश व आरक्षी सौरभ

यह भी पढ़े : Crime News:पारिवारिक विवाद में चली गोली, एक की मौत, पीजीआई पुलिस ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment