Advertisment

प्‍यार का खौफनाक अंत : जिस सूटकेस पर सेल्‍फी ली थी, उसी में दफन कर बहा दी गई आकांक्षा

कानपुर की आकांक्षा को प्रेमी सूरज ने हत्या कर सूटकेस में भरकर दोस्त आशीष संग बांदा के चिल्ला घाट से यमुना में फेंक दिया। आरोपी ने परिजनों और पुलिस को गुमराह किया, यहां तक कि आकांक्षा का मोबाइल ट्रेन में छिपा दिया। पुलिस अब यमुना में शव तलाश रही है।

author-image
Shishir Patel
Photo

प्रेमी उसका दोस्त और सूटकेस पर बैठी आकांक्षा।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कानपुर की 20 वर्षीय आकांक्षा, जिसे सब माही कहकर पुकारते थे, अपने छोटे-से जीवन में बड़े सपने देखती थी। लेकिन प्यार के धोखे ने उसकी हंसी, उसका बचपन, उसकी जिंदगी सब कुछ निगल लिया। विडंबना यह रही कि जिस सूटकेस पर बैठकर उसने हंसते हुए रील बनाई थी, उसी सूटकेस में उसकी लाश बंद कर प्रेमी सूरज ने यमुना की लहरों में फेंक दिया।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ रिश्ता, फिर प्यार में बदल गया 

आकांक्षा कानपुर देहात के सुजनीपुर गांव की बेटी थी। करीब एक साल पहले आकांक्षा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर फतेहपुर जिले के हरीखेड़ा निवासी सूरज उत्तम से हुई। चैटिंग, मुलाकातें और फिर प्यार  धीरे-धीरे आकांक्षा का जीवन उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगा। सूरज ने उसे भरोसा दिलाया, साथ जीवन बिताने के सपने दिखाए। आकांक्षा ने भी रिश्ते को निभाने की कोशिश में नौकरी बदली, हनुमंत विहार के पास कमरा लिया और सूरज के कहने पर उसके करीब आ गई।फिर वह रिश्ते उसके जीवन का सबसे काला सच बन गए।

धोखे का अहसास होने पर उठा तूफान, और शुरू हो गये लड़ाई झगडे

शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन जल्द ही आकांक्षा को सूरज की असलियत का अंदेशा हुआ। कई और लड़कियों से उसके संबंधों की जानकारी मिली। उसने विरोध किया, लड़ाई-झगड़े हुए, लेकिन सूरज बार-बार झूठे वादे कर उसे शांत करता रहा।

पुलिस की जांच में सामने आया कि 21 जुलाई की शाम, जब दोनों के बीच आखिरी बार झगड़ा हुआ, तो सूरज ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उसने पहले आकांक्षा की छाती पर बेरहमी से वार किए और फिर गला दबाकर उसकी जिंदगी खत्म कर दी।

Advertisment

प्रेमी ने शव फेंकने से पहले सूटकेस संग सेल्फी लेकर स्टेटस तक डाल दिया

हत्या के बाद उसका दोस्त आशीष भी इस खौफनाक साजिश का हिस्सा बना। दोनों ने मिलकर आकांक्षा के शव को सूटकेस में भरा, बाइक पर लादा और बांदा के चिल्ला घाट से यमुना की लहरों में बहा दिया। इस दौरान सूरज ने इतना शातिर खेल खेला कि शव फेंकने से पहले सूटकेस संग सेल्फी लेकर स्टेटस तक डाल दिया। फोटो सबके सामने थी, लेकिन किसी ने शक नहीं किया।

इस पूरे समय के दौरान सूरज ने परिजनों और पुलिस को गुमराह किया। आकांक्षा की तलाश में शामिल होने का नाटक किया। लेकिन आखिरकार मोबाइल लोकेशन और सीडीआर की जांच ने उसका झूठ बेनकाब कर दिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यमुना में शव फेंकने से पहले आकांक्षा का मोबाइल ट्रेन में छिपा दिया ताकि पुलिस भ्रमित हो जाए।

अब भी यमुना की लहरों में आकांक्षा का शव ढूंढ रही पुलिस 

आज मां विजयश्री और भाई-बहन आकांक्षा की याद में बिलख रहे हैं। मां बार-बार बस यही कहती हैं जिस बेटी ने कभी घर से बाहर कदम रखते वक्त मुझे फोन किया बिना चैन नहीं लिया, वही बेटी बिना अलविदा कहे चली गई।

Advertisment

पुलिस अब भी यमुना की लहरों में उस मासूम का शव ढूंढ रही है। लेकिन हकीकत यह है कि आकांक्षा के सपने, उसकी हंसी, उसका जीवन सब यमुना के गहरे पानी में हमेशा के लिए दफन हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Crime News: एडीजी डा. रामकृष्ण स्वर्णकार ने किया 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का निरीक्षण, जवानों से संवाद कर दिए दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 40 लाख रुपये का स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:थार से ई-रिक्शा टक्कर मामले में आरोपी गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment