/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/pac-2025-09-22-13-44-46.jpg)
कानपुर की 37वीं वाहिनी पीएसी में निरीक्षण करते एडीजी एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीएसी मुख्यालय लखनऊ डा0 रामकृष्ण स्वर्णकार (IPS) ने औचक भ्रमण एवं निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सेनानायक बी.बी. चौरसिया (IPS) ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद सेरेमोनियल गार्ड द्वारा एडीजी को सलामी दी गई। गार्ड की कार्यवाही से संतुष्ट होकर एडीजी स्वर्णकार ने इसकी सराहना की और जवानों की मेहनत की प्रशंसा की।
विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में एडीजी ने प्रशासनिक भवन, पुलिस मॉडर्न स्कूल, आरटीसी क्लासरूम, आरटीसी बैरक, कंप्यूटर लैब, आरटीसी परिसर और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रभारियों व उनके सहायकों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एडीजी ने सैनिक सम्मेलन में सुनी समस्याएं
भ्रमण के बाद एडीजी स्वर्णकार ने पीएसी के जवानों और रिक्रूट आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन लिया। सम्मेलन में उन्होंने सभी जवानों और रिक्रूट्स की सामूहिक एवं विभागीय समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। उन्होंने जवानों से उनकी मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी पूछा और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
अनुशासन और ड्यूटी पर जोर
एडीजी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है। उन्होंने वर्दी की शुचिता, अच्छे टर्नआउट और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने जवानों को प्रेरित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पीएसी कानपुर अतुल शर्मा (IPS), शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य, निरीक्षक गोपनीय इन्द्र कुमार, आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार सैन्य सहायक सुरेंद्र सिंह, हेड क्लर्क विनीत त्रिपाठी सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस निरीक्षण से जवानों में उत्साह का संचार हुआ और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा मिली।
यह भी पढ़ें: Crime News:एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 102 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई पर 14 करोड़ के फ्रॉड का आरोप, FIR