लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच करीब एक घंटे तक तीखी झड़प और धक्का-मुक्की होती रही। आरोप है कि पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को जबरन घसीटकर गाड़ियों में बैठाया और अभद्रता की। प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन ले जाकर छोड़ा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा "घर में अंधेरा, बाहर लू... जनता बोले थू… थू…"। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए और मर्यादा का उल्लंघन किया।
कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए ले गई पुलिस
AAP की लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिज़वी, प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और दरों में संभावित वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को जबरन वाहन में बैठाकर ईको गार्डन भेजा। इरम रिज़वी को खींचकर और टांग पकड़कर ले जाने के आरोप भी लगाए गए।
24 घंटे बिजली देने का वादा किया था वादा
प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब हालत यह है कि भीषण गर्मी में रोजाना 8 से 10 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की हालत खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार अब 13 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली दर बढ़ाने की योजना बना रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि लखनऊ से लेकर बांदा तक कई अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर और डायलिसिस के वक्त बिजली चली जाती है, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। उन्होंने सरकार पर गरीबों की उपेक्षा और बिजली विभाग के निजीकरण की साजिश का आरोप लगाया।
बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता दिनेश पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद उनके साथ मारपीट की और कपड़े तक फाड़ दिए। उन्होंने कहा कि जब जनता बिजली की मांग करती है, तो उसके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। पार्टी ने मांग की कि प्रदेश में बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए और बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी वापस ली जाए। साथ ही पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी की निष्पक्ष जांच की जाए।
यह भी पढ़ें - Lucknow News : तेज धूप से फीका पड़ा दशहरी आम का स्वाद, बारिश बढ़ाएगी मिठास
यह भी पढ़ें - ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, टाटा मोटर्स में 200 पदों पर भर्ती, इतना मिलेगा वेतन
यह भी पढ़ें - Lucknow News:जानें आपके लखनऊ में आज कौन सा खास कार्यक्रम हो रहा है?