/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/traffic-month-2025-11-21-08-55-57.jpg)
यातायात पुलिस का संघन चेकिंग अभियान जारी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में यातायात माह 2025 के दौरान नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। शहर में तैनात यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। गुरुवार को यातायात पुलिस ने अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 2435 ई-चालान किए गए।
235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर चालान
कार्रवाई के दौरान 1278 लोगों को बिना हेल्मेट, 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने, 79 को दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 29 को बिना बीमा, 56 को रॉन्ग साइड चलने और 197 दोपहिया चालकों को तीन सवारी बैठाने पर चालान किया गया।पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। साथ ही अपील की कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस का सहयोग करें।
स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तेज, छात्रों को दिए ट्रैफिक टिप्स![]() राजधानी में यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी हैं। इसी क्रम में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्रा की मौजूदगी में डीसीपी ट्रैफिक रीडर विकास सिंह, ट्रैफिक पार्क हीरो मोटोकॉर्प के प्रशिक्षक पंकज शर्मा और मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कोऑर्डिनेटर सैयद एहतेशाम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। 180 छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में लिया हिस्साकार्यशाला में 180 छात्र-छात्राओं और विद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने सड़क संकेत, रोड मार्किंग, हेल्मेट इस्तेमाल, ट्रिपलिंग से बचाव, ओवरस्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंट राइडिंग, नो-पार्किंग, गोल्डन आवर और गुड सेमरिटन कानून के बारे में विस्तार से बताया।इसी थीम के तहत सहायक प्रभारी अलीगंज प्रमेश पाठक, प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज पांडेय और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के सुमित मिश्रा ने जनता विद्यालय, कुर्सी रोड में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
यहां छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा पम्पलेट और यातायात निर्देशिका वितरित की गई।इसके अलावा बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज, सीतापुर में भी प्रमेश पाठक और सुमित मिश्रा की टीम ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया और विद्यार्थियों व स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्यों है खास
यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/traffic-police-2025-11-21-09-11-20.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)