Advertisment

Lucknow News: हेल्मेट न पहनने और रॉन्ग साइड चलने वालों पर कार्रवाई, लखनऊ में 2283 चालान

लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। नियमों की अनदेखी करने वाले 2283 वाहन चालकों के चालान किए गए। इनमें बिना हेल्मेट, नो पार्किंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और बिना बीमा जैसे मामले शामिल रहे। 25 वाहन सीज किए गए।

author-image
Shishir Patel
Traffic Month

यातायात माह 2025।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के अवसर पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे चालकों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।जनपद के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर की गई चेकिंग के दौरान कुल 2283 वाहन चालकों के चालान किए गए। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में की गई।

ई-चालान के तहत किए गए प्रमुख चालानों का विवरण 

-बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने पर – 984 चालान

-नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर – 184 चालान

-दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहन – 73 चालान

-बिना बीमा वाहन चलाने पर – 21 चालान

-गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाने पर – 54 चालान

-दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने पर – 179 चालान

-जबकि 25 वाहन सीज भी किए गए।

हेल्मेट और सीट बेल्ट का करें प्रयोग 

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नियमों के उल्लंघन पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें, हेल्मेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे।

यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुकाबले शुरू, 800 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Lucknow news
Advertisment
Advertisment