/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/suicide-attempt-2025-07-17-22-18-25.jpg)
पुलिस ने बचाई युवक की जान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के गौस नगर में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या की कोशिश की। नशे में धुत 28 वर्षीय नितिन ने पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर जान देने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।नितिन की पत्नी प्रीति ने बताया कि उसका पति लंबे समय से नशे का आदी है और नशे में अक्सर मारपीट करता है। मंगलवार रात भी खाना न मिलने पर नितिन ने घर में हंगामा किया, जिससे आहत होकर प्रीति अपने पिता के साथ मायके चली गई।
पेड़ पर लटकते नितिन को किसी तरह नीचे उतार लिया
गुरुवार शाम नितिन शराब के नशे में प्रीति के मायके पहुंचा और वहां भी मारपीट व गाली-गलौज की। गुस्से में आकर वह घर के पास एक पेड़ पर चढ़ गया और रस्सी से फंदा बनाकर लटकने लगा। यह देखकर प्रीति के परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।निगोहां थाना पुलिस के सिपाही विपिन कुमार और राज करण तुरंत मौके पर पहुंचे और पेड़ पर लटकते नितिन को किसी तरह नीचे उतार लिया। बाद में 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों और परिजनों ने समय रहते पहुंचे पुलिसकर्मियों की तत्परता की सराहना की।