/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/screenshot_2025-09-01-11-23-20-20_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-01-11-36-22.jpg)
निरीक्षण करते नगर आयुक्त Photograph: (YBN)
बीती रात शहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के विभिन्न जोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को परखा। नगर आयुक्त ने जोन 1, जोन 2, जोन 4, जोन 5, जोन 6, जोन 7 और जोन 8 में पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।
पंप लगाकर जमा पानी निकाला जाए
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के चलते जिन इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है, वहां तत्काल पंप लगाकर पानी निकासी की जाए और नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। साथ ही नालियों की सफाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार जोन 4 के विनीत खंड स्थित पीसीटीएस सेंटर पर पहुंचे। यहां उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए तैनात वाहनों का रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने गाड़ियों की उपस्थिति, समय से ड्यूटी पर निकलने और तय मार्गों पर कूड़ा संग्रहण की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी गाड़ियां समय पर निकलें और किसी भी वार्ड में कूड़ा उठाने की शिकायत न मिले।
स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक
इसके अलावा नगर आयुक्त जोन 7 के इंदिरा नगर वार्ड भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया। नागरिकों ने अपनी समस्याओं और संतोषजनक बिंदुओं को साझा किया। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कहा कि जहां भी खामियां मिल रही हैं, उन्हें तत्काल सुधारा जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बारिश के मौसम में साफ-सफाई और जलभराव नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए। नालियों और ड्रेनों को समय-समय पर साफ कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
ज़ोनल अधिकारियों को नगर आयुक्त के सख्त निर्देश
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान उनके साथ संबंधित जोनों के अधिकारी और सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Crime News: बीएचयू में देर रात हंगामा, आईआईटी और बिरला हॉस्टल छात्रों के बीच भिड़ंत, कई घायल
UP News : आज से पूरे यूपी में 'No Helmet, No Fuel' लागू, 30 सितंबर तक चलेगा
Education News : आईईटी छात्र तेजस के स्टार्टअप 'भारतवर्क्स' ने यूपी में जीता पहला पुरस्कार