Advertisment

Education News : आईईटी छात्र तेजस के स्टार्टअप 'भारतवर्क्स' ने यूपी में जीता पहला पुरस्कार

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र तेजस के बनाए गए स्टार्टअप 'भारतवर्क्स' ने TiE U प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश में प्रथम पुरस्कार जीता है।

author-image
Deepak Yadav
iet lucknow

आईईटी छात्र के तेजस हुए पुरस्कृत Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र तेजस के बनाए गए स्टार्टअप 'भारतवर्क्स' ने TiE U प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश में प्रथम पुरस्कार जीता है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 160 टीमों ने भाग लिया। इनमें से केवल छह टीमों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। 

अब जयपुर में राष्ट्रीय मुकाबला

लखनऊ में आयोजित फाइनल राउंड में 'भारतवर्क्स' ने शीर्ष स्थान हासिल कर 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्राप्त किया। अब भारतवर्क्स टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी, जहां विभिन्न राज्यों के विजेता अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आईईटी में छह रजिस्टर्ड स्टार्टअप

संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर में छह रजिस्टर्ड स्टूडेंट स्टार्टअप हैं। जबकि 10 से अधिक टीम नवाचार पर काम कर रही हैं। प्रो कंसल ने बताया कि संस्थान लगातार विद्यार्थियों को नौकरी खोजने वाले नहीं, देने वाले बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।

आईईटी की उपलब्धि नवाचार का परिणाम

निदेशक ने बताया कि आईईटी की यह उपलब्धि संस्थान के नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का परिणाम है।इस शानदार उपलब्धि के लिए निदेशक ने इन्क्यूबेशन सेंटी की टीम में शामिल प्रो सीतालक्ष्मी, डॉ पुष्कर त्रिपाठी, डॉ प्रदीप कुमार और संदीप कुमार को धन्यवाद दिया।

उद्यमिता को बढ़ावा देने का मिशन

Advertisment

बता दें कि TiE (The Indus Entrepreneurs) एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है। जो उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। यह संगठन 14 देशों में फैले 60 से अधिक चैप्टरों के माध्यम से मेंटॉरशिप, नेटवर्किंग और निवेश के अवसर प्रदान करता है।

 Education News | IET Lucknow

यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें! इस साल भी कंपनियां रहेंगी उपभोक्ताओं की बकायेदार

यह भी पढ़ें- दिल दहला देने वाला मंजर : कॉलेज के मैदान में गिरी आसमानी बिजली, कबड्डी खेल रहे छात्र बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

Education News
Advertisment
Advertisment