Advertisment

यूपी के बलरामपुर में रेप के बाद दरिंदों ने सिर में ठोंक दी आठ इंची लंबी कील

जांच में पता चला कि गले के रास्ते से दिमाग में आठ सेंटीमीटर की नुकीली कील धंसी हुई है। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला किया। इस प्रक्रिया के लिए ईएनटी और न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी शामिल हुए।

author-image
Anupam Singh
िकििमत

ऑपरेशन करने वाली टीम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बलरामपुर में एक बच्ची के साथ बहुत बुरा हादसा हुआ है। सात साल की बच्ची के साथ 15 मई को रेप किया गया। उसके बाद, दरिंदों ने उसकी गर्दन में आठ इंच लंबी कील ठोक दी, जो बच्ची को सिर में घुस गई। बच्ची खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंची। पहले उसे एक निजी अस्पताल में देखा गया, फिर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। 16 मई की रात, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। परिवार बच्ची को लेकर तुरंत केजीएमयू पहुंचा। ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट  डॉ. आशुतोष और डॉ. प्रज्जवल ने बच्ची का निरीक्षण किया। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. वैभव जायवाल की टीम ने बच्ची का इलाज शुरू किया।

Advertisment

गले के रास्ते सिर में ठुंकी थी कील

जांच में पता चला कि गले के रास्ते से दिमाग में आठ सेंटीमीटर की नुकीली कील धंसी हुई है। इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला किया। इस प्रक्रिया के लिए ईएनटी और न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी शामिल हुए। बच्ची की हालत गंभीर थी, लेकिन सही समय पर इलाज शुरू किया गया। एक बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टरों ने पहले उसकी सेहत को ठीक किया। खून चढ़ाया और जरूरी दवाइयां दीं। फिर ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी और डॉ. समीर मिश्र ने ऑपरेशन का प्लान बनाया। उनके साथ कई डॉक्टरों ने मिलकर ऑपरेशन किया। कील निकाल दी। बच्ची अब ठीक हो रही है। सर्जरी टीम में शामिल डा. समीर मिश्रा ने बताया कि बच्ची बलरामपुर जिले के नवाजपुर की रहने वाली थी। पिछली 15 मई को खेलते समय एक 8 सेंटीमीटर की कील बच्ची की गर्दन में घुस गई। कील काफी पतली थी जिस कारण वह गर्दन और मुंह का चीरती हुई दिमाग तक पहुंच गई थी। 

यह भी पढ़ें :Lucknow Weather News:बदली के बीच बौछारों ने दी लखनऊ वालों को राहत

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

यह भी पढ़ें :UP News : वाराणसी में फिर कोरोना ने दी दस्तक, दो संक्रमित मिले

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknownews lucknowcity lucknow news update local news lucknow
Advertisment
Advertisment