Advertisment

Lucknow news : सचिवालय में अधिकारी को चलती मीटिंग में पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत

राजधानी लखनऊ के प्रदेश सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को चलती मीटिंग के दौरान अचानक ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

author-image
Vivek Srivastav
सचिवालय अधिकारी।

पंकज कुमार का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी लखनऊ के प्रदेश सचिवालय में तैनात एक अधिकारी को चलती मीटिंग के दौरान अचानक ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 
जानकारी के अनुसार वित्‍त अनुभाग-35 में तैनात अनुभाग अधिकारी पंकज कुमार रोजाना की तरह कार्यालय आए। घटना के समय वह एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर (एपीसी) दीपक कुमार की अध्यक्षता में चल रही मीटिंग में भाग ले रहे थे। इसी दौरान पंकज कुमार को तेज खांसी और पसीना आने लगा। कुछ ही पलों में वे कुर्सी पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। वहां मौजूद उनके साथियों ने तुरंत चिकित्सकों को बुलवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

...लेकिन नहीं लौटी सांस

सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे पंकज कुमार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। उन्हें तत्काल कार्डियक आईसीयू में ले जाया गया और सीपीआर व चेस्ट मसाज दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, पंकज कुमार को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। उनका शरीर पसीने से भीग चुका था। बेचैनी, चेस्ट पैन के साथ सांस लेने में भी परेशानी थी। 

सचिवालय में शोक की लहर

पंकज कुमार को एक शांत, अनुशासित और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनकी अचानक इस तरह मृत्यु होने से सचिवालय में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद सचिवालय कर्मचारियों में स्वास्थ्य सुविधाओं और वर्कलोड को लेकर चिंता जताई है। कई कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से मानसिक दबाव और अत्यधिक कार्यभार के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य जांच शिविर और नियमित मेडिकल सुविधा की मांग भी उठाई है।

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य बोले, सावरकर जी एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good News : गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : मंच पर आत्मनिर्भरता का नारा और पर्दे के पीछे विदेशी माल का सौदा, Akhilesh Yadav का PM Modi पर तीखा हमला

यह भी पढ़ें : Crime News :चिनहट में संदिग्ध हालात में टेल्को कर्मचारी की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment
Advertisment