Advertisment

दरबारी कला में झूठा बखान : Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोक कलाकारों का...

UP Politics : अखिलेश यादव ने कहा कि लोक कलाएं जमीन से जुड़ी होती हैं, इसलिए उनमें सत्य और विश्वसनीयता का भरोसेमंद तत्व होता है। जबकि दरबारी कला में झूठा बखान होता है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
akhilesh yadav

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा पर लोक कलाकारों के सम्मान और प्रोत्साहन में कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लोक कला की महत्ता बताते हुए दरबारी कला की आलोचना की। अखिलेश यादव ने कहा कि लोक कला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। 

वजीफे बंद, सम्मान खत्म

अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स पर गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के रोहिनी गांव के लोक कलाकारों की टीम का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि लोक कलाओं की ये खासियत होती है कि वो जमीन से जुड़ी होती हैं इसलिए उनमें सत्य और विश्वसनीयता का भरोसेमंद पुट होता है, इसके विपरीत दरबारी कला में झूठा बखान होता है। लोक कला और कलाकारों को सदैव बढ़ावा देना चाहिए लेकिन ये बढ़ावा वही लोग देते हैं जो लोग सच्चे होते हैं। झूठे लोग तो कलाकारों के सम्मान और वजीफे तक बंद कर देते हैं।

चना जोर गरम टीम का धमाल

Advertisment

दरअसल, एक छोटे से गांव से निकले ये लोक कलाकार इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की शादी के रिसेप्शन में इस टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 'चना जोर गरम' से लोकप्रिय हुई इस टीम का नेतृत्व धर्मेंद्र यादव कर रहे हैं। धर्मेंद्र को बचपन से ही गीत-संगीत का शौक था, जिसे उन्होंने मेहनत और लगन से निखारते हुए अपनी पहचान बना ली।

यह भी पढ़ें :UP News: फ‍िलहाल नहीं ढहाए जाएंगे श्रावस्ती के 27 मदरसे, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Advertisment

यह भी पढ़ें :बिजली निजीकरण के विरोध में 22 जून को लखनऊ में महापंचायत, संघर्ष समिति ने UPPCL से पूछे पांच सवाल

यह भी पढ़ें :UP News: 'त्रिवेणी वन' बसाकर महाकुंभ की स्मृति को ताजा रखेगी योगी सरकार

Advertisment

यह भी पढ़ें :पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ईडीसी के जरिये युवाओं को मिला रोजगार

Advertisment
Advertisment