Advertisment

Crime News : एडीजी के बेटे की पुलिस से झड़प पर अमिताभ ठाकुर ने मांगी निष्पक्ष जांच

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर एक एडीजी रैंक अधिकारी के बेटे की हजरतगंज पुलिस से हुई झड़प की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने डीजीपी को भेजे पत्र में दो घटनाओं का जिक्र किया है।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एवं आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र भेजकर एक एडीजी रैंक के अधिकारी के पुत्र की पुलिस झड़प के मामले में वरिष्ठ स्तर से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

एडीजी की पत्नी ने थाना हजरतगंज पहुंचकर दरोगा को मारा थप्पड़ 

अमिताभ ठाकुर ने पत्र में लिखा कि इस मामले में दो परस्पर विरोधी प्रकरण सामने आए हैं। एक प्रकरण के मुताबिक, एडीजी के बेटे ने नशे की हालत में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास सिपाही अर्जुन और एक पांडे नामक दरोगा पर हमला किया। इसके बाद इस पूरे मामले में एडीजी की पत्नी ने थाना हजरतगंज पहुंचकर उसी दरोगा को थप्पड़ मारा।

पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग 

Advertisment

वहीं, दूसरी ओर यह आरोप भी सामने आया है कि हजरतगंज के इंस्पेक्टर व एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बिना कारण एडीजी के पुत्र से मारपीट की।अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उन्हें उक्त एडीजी का नाम भी बताया गया है, जो इस समय डीजीपी कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को गंभीर बताते हुए मांग की है कि उच्च स्तरीय जांच कर तथ्यों को सार्वजनिक किया जाए, ताकि असल स्थिति स्पष्ट हो सके। हालांकि इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार दिया । 

यह भी पढ़े : Crime News:अलीगंज में युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें :अद्भुत संयोग : 5 जून को स्वर्णिम अक्षरों में होगा दर्ज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: रामनगरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे सीएम योगी

यह भी पढ़ें :UP News: उत्तर प्रदेश बौद्ध धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : जयवीर सिंह

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment