/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/farmers-union-protested-municipal-corporation-2025-06-23-15-28-09.jpeg)
नगर निगम की अनदेखी से नाराज किसान यूनियन का प्रदर्शन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम की लापरवाही और बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को किसान यूनियन का गुस्सा फूट पड़ा। भरवारा, चिनहट, कमता समेत 24 गांवों के नाराज किसानों ने नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लेकर मुख्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
अफसरों पर लापरवाही के आरोप
प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों में नालियों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और कूड़ा उठाने जैसे बुनियादी कार्य पूरी तरह ठप हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अफसर मौके पर नहीं पहुंचे,जिससे समस्या बढ़ती जा रही है। किसानों ने बताया कि गांवों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। बरसात के मौसम में हालात और खराब हो गए हैं। गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है, जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। यूनियन के नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दल के इशारे पर नहीं, बल्कि गांव की पीड़ा को उठाने के लिए किया गया है।
एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन
इस दौरान महिलाओं की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यालय का घेराव कर अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नगर निगम अधिकारियों ने एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। किसान यूनियन ने चेताया कि यदि आश्वासन केवल औपचारिक रहा, तो वे फिर सड़कों पर उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका, 26 और 30 जून को लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला
यह भी पढ़ें- RTE नियमों की अनदेखी पर लखनऊ के दो स्कूलों को कारण बताओ नोटिस, रद्द हो सकती है मान्यता