Advertisment

Crime News :एएनटीएफ लखनऊ ने इंटरस्टेट नशा तस्कर को गिरफ्तार, करोड़ों की नशीली दवा बरामद

लखनऊ एएनटीएफ ने प्रयागराज–कलकत्ता हाईवे पर आजाद जायसवाल नामक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 93,750 शीशी नशीला सिरप (PHENSEDYL और ESKUF) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 1.97 करोड़ रुपये है।

author-image
Shishir Patel
drug trafficking

नशा तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एएनटीएफ (ANTI-NARCOTICS TASK FORCE) यूनिट लखनऊ ने प्रयागराज–कलकत्ता हाईवे के भदवर थाना क्षेत्र में एक सक्रिय अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी आजाद जायसवाल (उम्र लगभग 47 वर्ष, निवासी पिचास मोचन, रमाकान्त नगर, चेतगंज, वाराणसी) के कब्जे से भारी मात्रा में नशीला सिरप बरामद हुआ है।

भारी मात्रा में नशीली दवाएं व कप सिरप बरामद 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के पास 62 प्लास्टिक की बोरी में PHENSEDYL 100 ML, COUGH SYRUP की 18,600 शीशी और 502 कार्टून में ESKUF 100 ML, COUGH SYRUP की 75,150 शीशी मिली हैं। इन नशीली दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 96 लाख 87 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी के पास 2 मोबाइल फोन, 1 टीवीएस स्पोर्ट वाहन और 4,230 रुपये नगद भी बरामद हुए।

चोरी छिपे पूरे माल को खपाने की थी योजना 

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह दवा उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छुपाकर रखी थी और उन्हें मौका मिलने पर चोरी-छिपे बिक्री करने की योजना थी। इस मामले में उसके अन्य दो सहयोगियों के खिलाफ भी जांच जारी है।थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में FSDA और वाराणसी कमिश्नरेट की टीम ने भी सहयोग प्रदान किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी टीम

एएनटीएफ लखनऊ से निरीक्षक दर्शन यादव, हेड कारूटेबल संगम पटेल, हेड कास्टेबल दिनेश सिंह, हेड कास्टेबल मो. खालिद खान, कास्टेबल राजन कुमार और सहयोगी टीम, चौकी भदवर, वाराणसी से औषधि निरीक्षकचंद्रेश द्विवेदी, उप निरीक्षक राम कुमार पाण्डेय, हेड कारूटेबल संजय चौहान, कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल रहेद्ध एएनटीएफ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी चेतावनी है और भविष्य में ऐसे अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment