/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/VXNKBJpnFrwUbcvVIfLn.jpg)
प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रादेशिक सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को आगरा के टीपीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज, नकद रुपए और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
इन अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अजय कुमार पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम सैगई, थाना मटसेना, जिला फिरोजाबाद, कुलवंत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी हरीपुर पाटिल, सम्बा, जम्मू-कश्मीर, सुनील कुमार पुत्र रतनलाल सिंह, निवासी रखकंगवाल, सम्बा, जम्मू-कश्मीर है। इनके कब्जे से दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड, एक वोटर आईडी, एक कूटरचित नियुक्ति पत्र सहित लिफाफा, एक मेडिकल गेट पास, तीन मोबाइल तथा 1,630 नगद बरामद किया है।
सेना में भर्ती के नाम पर एक से चार लाख की ठगी करते थे
रविवार को दोपहर लगभग 3:20 बजे, आगरा कमिश्नरेट के थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत आईएसबीटी के पास एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा ने यह कार्रवाई की। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों रंजीत यादव और दीपक कुमार शर्मा की मदद से सेना में भर्ती से संबंधित फर्जी नोटिफिकेशन तैयार कराते थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब के युवकों से प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर 1 से 4 लाख रुपये तक की ठगी करते थे।
इन आरोपियों को 30 से 50 हजार रुपये देता था
ठगी की राशि दीपक शर्मा के खाते में ट्रांसफर कराई जाती थी, जो इसमें से इन आरोपियों को 30 से 50 हजार रुपये देता था। अब तक यह गिरोह दर्जनों युवकों से लाखों की ठगी कर चुका है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हरीपर्वत, आगरा में भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की कवायद तेज