Advertisment

NABH सर्विलांस मूल्यांकन में खरा उतरा लोहिया संस्थान, बाहरी विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवाओं को सराहा

मूल्यांकन टीम में शामिल डॉ. अभिजीत नियोग, डॉ. भावेश जरवानी और डॉ. रिनो बेबी ने लोहिया संस्थान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां विभागों के बीच अच्छा तालमेल और अनुशासन है। सरल नियम बनाए गए हैं।

author-image
Deepak Yadav
लोहिया संस्थान

एनएबीएच सर्विलांस मूल्यांकन में खरा उतरा लोहिया संस्थान Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) के सर्विलांस मूल्यांकन में खरा उतरा है। तीन दिनों तक चले इस मूल्यांकन में बाहरी विशेषज्ञों की टीम ने संस्थान में मरीजों की देखभाल, सुरक्षा मानक, आधारभूत संरचना और कागजी कार्यवाही को बारीकी से परखा। विशेषज्ञों ने संस्थान की प्रबंधन प्रणाली, नेतृत्व और कार्यसंस्कृति की विशेष रूप से सराहना की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के काम को विशेष रूप से सराहा।

विभागों में तालमेल और अनुशासन 

मूल्यांकन टीम में शामिल डॉ. अभिजीत नियोग, डॉ. भावेश जरवानी (अहमदाबाद) और डॉ. रिनो बेबी (दिल्ली) ने लोहिया संस्थान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां विभागों के बीच अच्छा तालमेल और अनुशासन है। सरल नियम (SOPs) बनाए गए हैं। नियमित तौर पर ऑडिट होते हैं। संक्रमण से बचाव पर विशेष ध्यान रखा जाता है। संस्थान में स्टाफ की ट्रेनिंग, दस्तावेजों का सही रखरखाव और समीक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाता है। साथ ही यहां मजबूत टीम और सक्रिय नेतृत्व है। जो लगातार बेहतर परिणाम लाने में लगा रहता है। मरीजों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया और सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन प्रशंसनीय है।

डॉ. स्मिता चौहान की सराहना

विशेषज्ञों ने मूल्यांकन में संस्थान का मार्गदर्शन करने पर क्वालिटी सेल की सचिव डॉ. स्मिता चौहान की खास तौर पर प्रशंसा की। साथ ही एनएबीएच समन्वयक प्रो. अतुल जैन की भूमिका भी अहम रही। उन्होंने मूल्यांकन से जुड़ी सभी गतिविधियों का समन्वय करते हुए विभागीय तालमेल को सुनिश्चित किया। कम्युनिटी मेडिसिन एवं सह समन्वयक एनएबीएच, डॉ. अरविंद कुमार ने भी इस मूल्यांकन की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बैकएंड से दिन-रात कार्य करते हुए दस्तावेज़ों की गुणवत्ता और क्लिनिकल अनुपालन को सुव्यवस्थित बनाए रखने में विशेष योगदान दिया। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने सभी विभागों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें- यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की कवायद तेज

Advertisment

यह भी पढ़ें- दरबारी कला में झूठा बखान : Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लोक कलाकारों का...

यह भी पढ़ें- Rinku Priya Engagement : सगाई से पहले होटल पहुंची प्रिया, रिंकू सिंह के कमरे में रखा यह खास तोहफा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में योग जागरूकता अभियान का हुआ शंखनाद, 15 जून को आशियाना में निकाली जाएगी रैली

Advertisment

यह भी पढ़ें- कुर्मी समाज के पलायन पर योगी सरकार पर बरसे चंद्रशेखर रावण : कहा- ये कैसा रामराज्य? बहुजन छोड़ रहे घर द्वार

Advertisment
Advertisment