/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/police-2025-09-01-13-24-06.jpg)
मुख्यमंत्री आवास पर सुसाइड करने पहुंची महिला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब हरदोई जिले की रहने वाली महिला रोली देवी ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल चुकी थी और आग लगाने ही वाली थी कि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और आत्मदाह दस्ते ने त्वरित कार्रवाई कर उसकी जान बचाई।
सुरक्षा बलों ने महिला को किसी तरह काबू किया
महिला का आरोप है कि विक्की मिश्रा नामक व्यक्ति ने मकान दिलाने के नाम पर उससे 60 लाख रुपये की ठगी की। इस धोखाधड़ी की शिकायत उसने कई बार हरदोई पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का कदम उठाया।घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की है। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने महिला को किसी तरह काबू किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। महिला से पूछताछ की जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास के पास हरदोई निवासी महिला रोली देवी ने आत्मदाह का प्रयास किया। आरोप है कि विक्की मिश्रा ने मकान दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी की और हरदोई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मौके पर मौजूद पुलिस और आत्मदाह दस्ते ने महिला को बचा लिया। pic.twitter.com/Fi1fv1C6FV
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 1, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित