/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/vibhutikhand-inspector-2025-09-01-11-56-13.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कमिश्नरेट लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने कार्य में लापरवाही बरतने पर विभूतिखण्ड थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और सम्मिट बिल्डिंग चौकी प्रभारी सूर्यसेन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर गंभीर आपराधिक मामलों में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अमर सिंह को सौंपी गई विभूतिखण्ड की जिम्मेदारी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को विभूतिखण्ड थाने में गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। ये दोनों मामले गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। आरोप है कि दर्ज मुकदमों में दोनों अधिकारियों ने न तो सार्थक कार्रवाई की और न ही विवेचना में कोई ठोस प्रगति दिखाई।विभागीय समीक्षा के दौरान स्पष्ट हुआ कि दोनों जिम्मेदार पदों पर रहते हुए इन अधिकारियों ने कार्यवाही में गंभीर शिथिलता बरती। पुलिस कमिश्नरेट ने इसे कर्तव्य की घोर लापरवाही मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि निलंबन के बाद मामले की विस्तृत विभागीय जांच कराई जाएगी।इनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक थाना हसनगंज को अमर सिंह को प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: बीकेटी में चेन स्नैचिंग का खुलासा, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: लूट और चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के एसपी बदले