/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/21-d1-2025-11-21-08-30-10.png)
राम मंदिर के लिए विशेष ध्वज तैयार और इसे बनाने वाली फर्म के मालिक कश्यप मेवाड़ा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 नवंबर को ध्वज फहराया जाएगा। यह ध्वज अहमदाबाद की एक कंपनी ने तैयार किया है। यह कंपनी पैराशूट निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। ध्वज को विशेष पैराशूट फैब्रिक और रेशमी धागों से बनाया गया है, ताकि ध्वज सूर्य, वर्षा और तेज हवा के प्रभाव को सह सके।
ध्वज मौसम की हर चुनौती को सहने में सक्षम
ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट रखी गई है। इसे मंदिर के शिखर पर लगे 42 फीट ऊंचे ध्वजदंड पर फहराया जाएगा। ध्वजदंड को 360 डिग्री घूमने वाले चैंबर पर स्थापित किया जाएगा, जिसमें बॉल बेयरिंग्स का उपयोग किया गया है। इससे ध्वज तेज हवा की गति में भी सुरक्षित रहेगा। ध्वज को इस प्रकार निर्मित किया गया है कि नमी और तापमान के प्रभाव को कम किया जा सके। कंपनी के अनुसार, यह ध्वज मौसम की हर चुनौती को सहने में सक्षम है। इस विशेष ध्वज का निर्माण राम मंदिर के ऐतिहासिक अवसर को और भी भव्य बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
ध्वज बनाने वाली फर्म 80 साल पुरानी
ध्वज बनाने वाली फर्म के मालिक कश्यप मेवाड़ा ने कहा, 'मेरी फर्म 80 साल पुरानी है। इसे मेरे दादाजी ने शुरू किया था। हम असल में उत्तरी गुजरात के दसाड़ा से हैं। ध्वज कपड़े से बना है, और हम तीन लेयर वाले सिल्क साटन का इस्तेमाल करके झंडे बनाने में माहिर हैं। इस झंडे को तैयार करने में चार से पांच कारीगरों ने काम किया, जो 11 फीट चौड़ा और 22 फीट लंबा है।' ध्वज बनाने वाले राकेश मेटकर कहते हैं कि हमने इस ध्वज के लिए सिल्क सैटिन फैब्रिक का इस्तेमाल किया है, जिसमें अंदर की लाइनिंग है। इसमें बारीक कढ़ाई की गई है, जिससे इसे बेहतर लुक और टेक्सचर मिलता है।
यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्यों है खास
ram mandir | Ayodha in ram mandir | ayodhya ram mandir | ayodhya ram mandir news | ayodhya ram mandir pran pratishtha | Ayodhya news 2025 | pm modi | पीएम मोदी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)